PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभुक किसानों को अब तैयार हो जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि अक्टूबर, 2024 में पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में आने वाला है. सूत्रों के हवाले से मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा अक्टूबर में जारी कर सकती है. इसमें शर्त यह है कि पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा पाने से पहले किसानों को अपने बैंक खातों का ई-केवाईसी अपडेट करवा लेना चाहिए.
10 जून को आया था 17वीं किस्त का पैसा
आपको याद को होगा कि पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जून 2024 को अपनी बनारस यात्रा के दौरान जारी की थी. इससे पहले, 9 जून 2024 को उन्होंने इसकी फाइल पर दस्तखत कर यह साफ कर दिया था कि एक-दो दिन में देश के लाखों किसानों के खातों में पीएम किसान के 2000 रुपये डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए डाल दिए जाएंगे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पैसे भेजे थे. सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया था, जिन्होंने ई-केवाईसी अपडेट करा लिया था. पीएम किसान का पैसा उन्हीं किसानों को भेजा जाता है, जो ई-केवाईसी अपडेट करा लेते हैं. इस काम को पूरा करने के बाद ही उनका नाम लाभुकों की सूची में शामिल किया जाता है.
2019 में शुरू की गई थी पीएम किसान योजना
सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के मकसद से ससाल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इसे संक्षेप में पीएम किसान योजना भी कहते हैं. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे किसानों को प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर साल में तीन किस्तों में दिए जाते हैं. एक किस्त में सरकार की ओर से किसानों को 2000 रुपये का भुगतान किया जाता है. 2019 से लेकर जून 2024 तक सरकार ने पीएम किसान की 17 किस्तों का पैसा जारी कर दिया है. अब 18वीं किस्त जारी करने की बारी है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि सरकार अक्टूबर 2024 में पैसा जारी करेगी.
इसे भी पढ़ें: 37 लाख से अधिक रेलवे के कमर्चारियों को UMID, सिर्फ 100 रुपये में टॉप के हॉस्पिटल में फ्री इलाज
ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी
- खातों की ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके होम पेज पर फार्मर कॉर्नर सेक्शन में जाकर ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब ई-केवाईसी के पेज पर जाकर अपने आधार पर लिखे 12 अंकों वाला नंबर डालना होगा.
- आधार नंबर डालने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओपीटी डालने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
-सबमिट वाले बटन को दबाते ही आपका ई-केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया पूरी जाएगी. - इसके बाद आपके मोबाइल पर ई-केवाईसी अपडेट होने का कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें: जवानों के जाने के बाद पत्नी और पैरेंट्स को मिलेगी पेंशन, क्या नियमों में किया जाएगा बदलाव?