Friday, November 22, 2024
HomeBusinessPM Internship Scheme: बिहार में युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्टार्टअप कंपनी का...

PM Internship Scheme: बिहार में युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्टार्टअप कंपनी का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू

PM Internship Scheme: देश में युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत कर दी है. सरकार की इस योजना में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र की कंपनियां भी कदमताल मिलाकर काम कर रही हैं. सबसे खास बात यह है कि 50-100 कर्मचारियों के साथ लघु उद्यम की शुरुआत करने वाली स्टार्टअप कंपनियां भी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही हैं. इसी क्रम में बिहार के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दरभंगा की स्टार्टअप कंपनी मिथिला स्टैक ने इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है.

दरभंगा में दो साल में 50 लोगों की बनेगी टीम

मिथिला स्टैक दरभंगा से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइड कराने वाली स्टार्टअप कंपनी है. उसने अब स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और दूसरी आईटी सर्विसेज में रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है. दरभंगा के मब्बी में नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मिथिला स्टेक के दरभंगा साइट प्रमुख कार्तिक झा ने कहा कि पिछले साल मिथिला स्टेक ने कई विश्व स्तरीय सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. इसमें निर्यात भी शामिल हैं. इस सफलता से हमें भरोसा है कि अगले दो वर्षों में हम दरभंगा में 40-50 लोगों की टीम बना सकते हैं और 2028 तक 100+ की टीम का लक्ष्य है.

पलायन रोकने के लिए शुरू किया इंटर्नशिप प्रोग्राम

आईआईटीयन, वरिष्ठ सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और मिथिला स्टैक के संस्थापक निदेशक अरविंद झा ने कहा कि हम अपने संचालन को बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करना चाहते हैं. इसका कारण यह है कि रोजगार के अभाव में अधिकतर युवा पलायन कर बाहर जा चुके हैं. हमारा उद्देश्य बिहार की प्रतिभाओं के पलायन को रोकना है. इसलिए, हम एक नवाचारी प्रशिक्षण-कम-इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जो छात्रों, स्नातकों और नौकरी तलाशने वालों को वास्तविक परियोजनाओं के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव दिलाएगा.

शैक्षिणिक संस्थानों के साथ समझौता

सबसे खास बात यह है कि बिहार के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के लिए मिथिला स्टैक ने क्षेत्र के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. इससे इन संस्थानों के छात्रों को इंटर्नशिप कार्यक्रम का लाभ मिल सकेगा. इनमें दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, वीमेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दरभंगा, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल, संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

इंटर्नशिप के दौरान मिलेगा वेतन

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य संदीप तिवारी ने कहा कि मिथिला स्टैक के इस कदम से हमारे छात्रों को वास्तविक परियोजनाओं के जरिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मिथिला स्टैक का यह प्रशिक्षण-कम-इंटर्नशिप कार्यक्रम चयनित उम्मीदवारों को वेतन-युक्त इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करता है. जिनका स्तर आवश्यक मानकों तक नहीं पहुंचता, उन्हें 3-6 महीने के सशुल्क प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप में परिवर्तित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: ये म्यूचुअल फंड है या एटीएम मशीन, रिटर्न रुकता ही नहीं

2028 तक 100 से अधिक कर्मचारियों की टीम बनाने का लक्ष्य

मिथिला स्टैक के संस्थापक निदेशक अरविंद झा ने कहा कि मिथिला स्टेक का नया कार्यालय दरभंगा स्थित मब्बी में 2200+ वर्ग फुट क्षेत्र में है. इसमें 50 कर्मचारियों की क्षमता है. फिलहाल, कंपनी में दरभंगा और अन्य दूरस्थ स्थानों से कुल 10 कर्मचारी हैं. कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 40-50 और 2028 तक 100 से अधिक कर्मचारियों की टीम बनाना है, जिनमें अधिकांश दरभंगा में होंगे.

इसे भी पढ़ें: प्याज की बढ़ती कीमत पर बड़ा प्रहार, सरकार के भंडार से सजेगा बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular