Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessPM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम हो गई शुरू, 5 हजार पाने...

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम हो गई शुरू, 5 हजार पाने के लिए 12 अक्टूबर से ऐसे अप्लाई करें युवा

PM Internship Scheme: देश के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (पीएम इंटर्नशिप ) योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट तौर पर कर दी है. सरकार की इस योजना के तहत चयनित युवाओं को वित्तीय सहायता के लिए हर महीने 5 हजार रुपये मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर एकमुश्त 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकार ने युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत कर तो दी है और 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए युवा आवेदन कैसे जमा करेंगे? आइए, इसके बारे में जानते हैं.

1.25 लाख युवाओं को मिलेगा पीएम इंटर्नशिप का लाभ

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ दिया जाएगा. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा. उन्हें वास्तविक रूप से कारोबारी माहौल, विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 12 महीने कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही, रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण का लाभ

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम इंटर्नशिप पायलट परियोजना का पहला चरण दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. उसके बाद इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण का नियम इस योजना में भी लागू होगा. परियोजना के संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला ऑटोनोमस बॉडी बीआईएसएजी-एन (भास्कराचार्य नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेश एप्लिकेशंस एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स) के साथ भागीदारी की गई है.

युवाओं के खाते में 4,500 रुपये डालेगी सरकार

पीएम इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से भागीदार कंपनियां इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर सकती हैं. पायलट परियोजना के लिए टॉप कंपनियों की पहचान पिछले तीन साल में उनके सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) व्यय के औसत के आधार पर की गई है. कोई भी दूसरी कंपनी, बैंक या वित्तीय संस्थान मंत्रालय की मंजूरी से इस योजना में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षुओं को हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस कुल राशि में से 4,500 रुपये सरकार सीधे चयनित उम्मीदवार के बैंक खाते में डालेगी, जबकि 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर कोष से भुगतान करेगी. योजना के तहत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से जुड़ा खर्च कंपनी अपने सीएसआर कोष से उठाएगी.

पीएम इंटर्नशिप के लिए पात्रता

  • पूर्णकालिक नौकरी और पढ़ाई नहीं कर रहे 21 साल से 24 साल के युवा इसके लिए पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
  • जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईटीआई का सर्टिफिकेट है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ स्नातक हैं, वे सभी इसके लिए पात्र होंगे.
  • इसमें कुछ ऐसे मानदंड भी हैं, जिन्हें पूरा करने वाले योजना में शामिल नहीं हो पाएंगे.
  • इसमें जिन उम्मीदवारों के परिवार में किसी सदस्य की सालाना आय 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक थी, उन्हें योजना शामिल नहीं किया जाएगा.

कंपनियों के लिए जरूरी बातें

  • तीन कंपनियों ने 1,077 लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए पेशकश की है.
  • ये कंपनियां अलेम्बिक फॉर्मास्युटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस हैं.
  • योजना से जुड़ी भागीदार कंपनियों के पास पोर्टल पर एक अलग से ‘डैशबोर्ड’ होगा.
  • वहां वे इंटर्नशिप के अवसर, स्थान, काम का स्वरूप, आवश्यक योग्यता और प्रदान की जाने वाली किसी भी सुविधा का विवरण डाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आने वाला PM Kisan का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

पीएम इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • पात्र उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहां उनके विवरण का इस्तेमाल ‘बायोडाटा’ तैयार करने के लिए किया जाएगा.
  • उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्रों, भूमिकाओं और स्थानों के आधार पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • मामले में कोई शिकायत आने पर संबंधित कंपनी का नोडल अधिकारी इसका निपटान करेगा। जबकि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय योजना पर नजर रखेगा.
  • पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर किया जाएगा.
  • पहले चरण में उम्मीदवार पोर्टल पर 12 से 25 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  • आवेदनों की स्क्रूटनी 26 अक्टूबर 2024 को की जाएगी.
  • कंपनियां उम्मीदवारों का चयन 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच करेंगी.
  • चयनित उम्मीदवारों के पास कंपनियों की इंटर्नशिप ऑफर स्वीकार करने के लिए 8 से 15 नवंबर तक का समय होगा.
  • इंटर्नशिप 2दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने के लिए होगी.
  • इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा.
  • इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी.
  • कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: 77 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ जाएगा Petrol Diesel Price? जानें आज का ताजा रेट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular