Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessPM Internship Scheme: 1 करोड़ को Naukari जल्द, कॉरपोरेट मंत्रालय के साथ...

PM Internship Scheme: 1 करोड़ को Naukari जल्द, कॉरपोरेट मंत्रालय के साथ काम कर रहा सीआईआई

PM Internship Scheme: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. वह यह है कि देश के 1 करोड़ युवाओं को जल्द ही नौकरी मिल सकती है. इसके लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने पर काम कर रहा है. सीआईआई ने कहा है कि वह बजट में घोषित पीएम इंटर्नशिप योजना को लागू कराने के लिए कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के साथ मिलकर काम कर रहा है. पीएम इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य अगले पांच साल में 500 टॉप सीएसआर कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.

युवाओं को एमएसएमई में मिलेगी नौकरी

सीआईआई ने कहा कि वह सरकार और उद्योग के बीच एक महत्वपूर्ण मध्यस्थ के रूप में कार्य कर रहा है और पीएम इंटर्नशिप योजना का प्रभावी तरीके से लागू करने पर काम कर रहा है. पीएम इंटर्नशिप योजना भारत में युवाओं को वास्तविक दुनिया के कारोबारी माहौल से परिचित कराने के बाद उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगी. सीआईआई ने कहा कि इस योजना से उद्योग जगत को भी लाभ होगा, क्योंकि इससे कुशलता पूर्वक काम के लिए तैयार युवाओं की एक खेप तैयार होगी. इन्हें इंटर्नशिप के बाद बड़े और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) में रोजगार मिल सकेगा.

कॉरपोरेट मंत्रालय ने शुरू की यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने इस योजना के लिए यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत की है. यह एक सेंटर के तौर में काम करेगा और कंपनियों तथा इच्छुक प्रशिक्षुओं के बीच एक कड़ी होगा. इससे योजना के लिए आवेदन तथा भागीदारी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि उद्योगों में प्रतिभा की बढ़ती कमी के कारण पीएम इंटर्नशिप योजना एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती है. युवाओं को नौकरी के दौरान प्रशिक्षण प्रदान कर यह उन्हें उभरते उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार करेगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि व्यवसायों को कुशल तथा चुस्त भावी वर्कफोर्स तक पहुंच मिले, जिससे प्रगति और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Credit Card: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, लोन लेकर भर रहे बिल

1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप

सीआईआई के चेयरमैन और आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करने के साथ यह योजना भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुशल कार्यबल तैयार करेगी. पीएम इंटर्नशिप योजना कौशल अंतर को पाटने और भारत में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर का प्रतिनिधित्व करती है.

इसे भी पढ़ें: NPS Vatsalya में खुल गई लॉटरी, दो हफ्ते में बच्चों के खुल गए 33,000 खाते


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular