Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthPlastic Water Bottles Unhealthy: प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से हो...

Plastic Water Bottles Unhealthy: प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर का खतरा

Plastic Water Bottles Unhealthy: आज के दौर में घर से बाहर तक हम प्लास्टिक के बने सामान आसानी से प्रयोग करते हैं. हमारे जीवन में प्लास्टिक इस कदर से रच बस गया है कि हम इसे फिलहाल हटा नहीं सकते. लेकिन प्लास्टिक के दुष्परिणामों को लेकर कई खतरनाक बातें सामने आ चुकी है. पहली बार एक अध्ययन में कहा गया है कि प्लास्टिक की बोतल में चीजों को ज्यादा सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. यहां हम इस लेख के माध्यम से प्लास्टिक की बोतल में पेय पदार्थों को पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इससे कैसे बचे इसके बारे में भी बताएंगे.

डेन्यूब प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुआ शोध

ऑस्ट्रिया के डेन्यूब प्राइवेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि जब आप प्लास्टिक की बोतल से कुछ चीजें पीते हैं तो प्लास्टिक से निकले प्लास्टिक के सूक्ष्म कण आपके खून में मिलने लगता है और इस कारण आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इससे पहले की रिसर्च में भी पाया गया था कि माइक्रोप्लास्टिक फ्लूड के रूप में शीशे की बोतल में भी मौजूद रहता है. इसके अलावा अध्ययन में यह भी पाया गया कि जो लोग सिर्फ नल से निकले पानी को स्टील के गिलास या अन्य चीजों में पिया, उनमें प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने वालों की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर के मामले बहुत कम मिले थे. अध्ययन के लेखक ने बताया कि व्यापक अध्ययन के बाद हमने पाया कि प्लास्टिक की बोतलें जो अक्सर पैकेट में बंद होती है, अगर उनमें मौजूद पेय पदार्थों को पीने की आदत है तो इससे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कहीं ज्यादा है.

ऐसे मिलेगी राहत

अध्ययन में कहा गया कि पहली बार इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि अगर प्लास्टिक की बोतल में पेय पदार्थों का सेवन कम कर दिया जाए तो इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने का जोखिम भी बहुत कम हो जाता है. ऐसा संभवतः इसलिए होता है क्योंकि तब खून में प्लास्टिक के सूक्ष्म कण बेहद कम हो जाते हैं. वहीं अगर प्लास्टिक की बोतल में पेय पदार्थों को पीना कम कर दिया जाए तो इससे दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम भी कम हो जाता है. पहले की कई रिसर्च में यह पाया गया है कि प्लास्टिक की बोतल में पानी में माइक्रोप्लास्टिक के कण मौजूद होते हैं जिसके पीने से ये माइक्रोप्लास्टिक हार्ट के मसल्स, प्लेसेंट, किडनी, लिवर, थूक तक में पहुंच जाता है. एक अध्ययन में तो माइक्रोप्लास्टिक के कण पुरुषों के टेस्टिस के टिशू में भी होने के संकेत मिले हैं. वहीं माइक्रोप्लास्टिक से महिलाओं में डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. अध्ययन के आधार पर कहा गया कि यदि आपको ब्लड प्रेशर कम करना है तो इसके लिए प्लास्टिक की बोतल में पेय पदार्थों को पीने की आदत छोड़नी होगी.

Also Read: ये हैं इम्यूनिटी बढ़ाने वाले 5 सुपरफूड्स

Also Read: केले के पत्ते का जूस पीने के ये हैं पांच सबसे अद्भुत फायदे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular