Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessत्योहार में हवाई जहाज से सफर करने में निकलेगी हवा, प्लेन टिकट...

त्योहार में हवाई जहाज से सफर करने में निकलेगी हवा, प्लेन टिकट हो गया महंगा

नई दिल्ली : हवाई जहाज से उड़ने वाले लोग अब सावधान हो जाएं. त्योहारी सीजन के दौरान देश की विमानन कंपनियां हवाई किराया महंगा करने की योजना बना रही हैं. मीडिया की आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि इस साल के त्योहारी सीजन में हवाई सफर महंगा हो जाएगा. खासकर, दिवाली और ओणम के मौके पर हवाई किराया बढ़ जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन के लिए हवाई यात्रा के किराये में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिवाली में प्रमुख घरेलू रूटों पर औसत एक तरफ के टिकट की कीमत 10-15 फीसदी बढ़ चुकी है. वहीं, ओणम के दौरान केरल के शहरों के लिए कुछ उड़ानों का किराया 20-25 फीसदी अधिक है.

इन रूटों पर बढ़ गया हवाई किराया

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एक विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 अक्टूबर से पांच नवंबर के दौरान दिल्ली-चेन्नई रूट पर सीधी उड़ान के लिए इकोनॉमी क्लास का औसत एकतरफा किराया 25 फीसदी बढ़कर 7,618 रुपये है. यह किराया पिछले साल 10-16 नवंबर के मुकाबले अधिक है. इसी अवधि में मुंबई-हैदराबाद रूट पर टिकट की कीमत 21 फीसदी बढ़कर 5,162 रुपये हो गई है. दिल्ली-गोवा और दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर किराया 19 फीसदी बढ़कर 5,999 रुपये तथा 4,930 रुपये हो गया है. इसके साथ ही, कुछ दूसरे रूटों पर किराया 1-16 फीसदी तक बढ़ गया है.

दिवाली पर टिकटों की डिमांड बढ़ी

इक्सिगो समूह के सह-सीईओ रजनीश कुमार ने कहा कि दिवाली के लिए यात्रा के टिकटों की डिमांड काफी बढ़ रही है. इस साल हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गया है. विश्लेषण से पता चला कि बेंगलुरु-हैदराबाद और मुंबई-जम्मू जैसे कुछ चुनिंदा रूटों पर पर हवाई यात्रा का किराया पिछले साल के मुकाबले कम है.

इसे भी पढ़ें: एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी, 140 लोगों की चली जाएगी नौकरी

घरेलू हवाई यातायात 7.3 फीसदी बढ़ोतरी

एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने जुलाई में 1.29 करोड़ से अधिक यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया, जो हवाई यातायात में सालाना आधार पर 7.3 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी है. हालांकि, जुलाई में हवाई यातायात इस साल जून की तुलना में कम था. जून में 1.32 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी थी. इंडिगो ने घरेलू हवाई यातायात क्षेत्र पर अपना दबदबा जारी रखा और जुलाई में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 62 फीसदी हो गई. वहीं, एयर इंडिया की हिस्सेदारी घटकर 14.3 फीसदी रह गई.

इसे भी पढ़ें: केला और बांस के बगीचे में छिपा था सोना तस्कर, बीएसफ के जवान पर हमलाकर हुआ फरार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular