Pitru Paksha Shubh Sapne : 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष चलेगा. पितृपक्ष में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए, उन्हें प्रसन्न करने और आशीर्वाद अपने ऊपर बनाए रखने के लिए पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण करते हैं. आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तारीख से पितृपक्ष की शुरुआत होती है. अक्सर हम रात में सोते समय तरह-तरह के सपने देखते हैं. क्या आपको पता है कि पितृपक्ष के दौरान सपने में पूर्वजों, पितरों का दिखना शुभ संकेत है? यदि सपने में पूर्वज दिखें तो इसका अर्थ ये है कि भविष्य में आपके साथ कुछ घटना घटित होने वाली है. यह शुभ या अशुभ दोनों ही हो सकते हैं. कुछ ऐसे सपनों के बारे में ज्योतिषाचार्य, न्यूमेरोलॉजिस्ट और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से जानिए, जिनका पितृपक्ष के दौरान दिखाई देना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.
पितृपक्ष में कैसे सपने देखना है शुभ
– स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सभी सपने के अलग-अलग मायने होते हैं. आपके लिए जो सपना शुभ होगा, जिस चीज को सपने में देखते हैं, वह किसी और के लिए अशुभ भी हो सकता है. यदि आपको आपके पूर्वज सपने में फूल लिए नजर आते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. खासकर, यदि सफेद रंग का फूल हाथों में लिए पितर दिखें तो ये आपके लिए अच्छा संकेत हो सकता है. भविष्य में आपको धन लाभ होने की संभावना है.
-कभी-कभी पितर सपने में आकर अपने परिजनों से कुछ चीजें भी मांगते हैं. इसका अर्थ होता है कि उन्हें ये वस्तुएं आपसे श्राद्ध पक्ष में चाहिए होती हैं. ऐसे में आप श्राद्ध में ये वस्तु देते हैं तो पितर उसे ग्रहण करते हैं. फिर पितर अपना आशीर्वाद अपने परिजनों को देते हैं.
– यदि आपके पितर आपको सपने में मुस्कुराते या हंसते हुए नजर आएं तो ये भी शुभ सपना है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने का अर्थ ये है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न और संतुष्ट हैं. जल्द ही आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है. करियर में सफलता हासिल होगी. कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
– यदि आपको सपने में आपके घर के बाहर या दरवाजे पर पितर खड़े दिखाई दें तो इसका अर्थ ये हो सकता है कि आपके घर पर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. आपका अटका हुआ पैसा भी आपको मिलने वाला है.
– यदि आप अपने सपने में ये देखते हैं कि आपके पूर्वज आपको कुछ खिला रहे हैं खासकर मिठाई खिलाते नजर आएं या हाथ में मिठाई लेकर खड़े हैं तो इसका ये अर्थ हो सकता है कि आपको अपने सभी कर्ज से मुक्ति मिलने वाली है. आप कोई बिजनेस शुरू करने वाले हैं और इसकी प्लानिंग पहले से कर रहे हैं और इसी को आप अपने सपने में देख लें तो भविष्य में इस व्यापार से आपको काफी लाभ मिलने वाला है.
-आप पितृपक्ष के दौरान अपने सपने में अपने ही मृत दादा या पिताजी को देखते हैं, वह भी हंसते हुए तो इसका अर्थ है कि आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है. घर की माली हालत में सुधार हो सकता है. आपके मृत पिता जी, दादा जी सभी का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहेगा और आप जीवन में तरक्की करेंगे.
आज पितृपक्ष पर लगेगा चंद्र ग्रहण, क्या नहीं कर सकते श्राद्ध कर्म? 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण का भी रहेगा साया, पड़ेगा कोई बुरा प्रभाव?
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 12:19 IST