Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentPill: रितेश देशमुख का नया शो साबित करता है 'कंटेंट इस द...

Pill: रितेश देशमुख का नया शो साबित करता है ‘कंटेंट इस द किंग’

बॉलीवुड में कुछ नया नहीं बनता, ये कहावत बदल गई है

Pill: काफी समय से लोग शिकायत कर रहे थे कि बॉलीवुड में कुछ नया नहीं बनता. वही पुराना रीमेक, मास सिनेमा, और बायोपिक दिखाया जाता है. लेकिन अब यह शिकायत खत्म हो सकती है क्योंकि एक अंडररेटेड एक्टर रितेश देशमुख अपना रिस्पेक्ट वापस मांगने आए हैं.

रितेश देशमुख का नया शो ‘पिल’

अगर आप एक सीरियस सिनेमा देखना चाहते हैं तो रितेश देशमुख का नया शो ‘पिल’ जरूर देखें. यह शो 12 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में रितेश देशमुख ने एक ऐसा रोल निभाया है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा.

रितेश देशमुख का नया शो ‘पिल’

Also read:बॉलीवुड स्पोटर्स ड्रामा मूवीज

Also read:क्या सिल्वर स्क्रीन पर फिर से चलेगा इमरान हाशमी का पुराना जादू? अपनी बड़ी फिल्म के सीक्वल की वापसी पर बोले एक्टर

शो की कहानी

इस शो की कहानी एक कैंसर ड्रग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मार्केट में आते ही पूरी दुनिया की मेडिकल फील्ड को बदल देता है. यह ड्रग सस्ती है और आम आदमी की पॉकेट में फिट हो जाती है. लेकिन इसके रास्ते में एक आदमी खड़ा है जो इस दवा को बैन कराना चाहता है.

 रितेश देशमुख का परफॉर्मेंस

रितेश देशमुख ने इस शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग तो हमेशा से शानदार रही है, लेकिन इस बार उन्होंने सीरियस रोल में भी खुद को साबित कर दिया है. उनकी परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

शो का इम्पैक्ट

इस शो में दिखाए गए मेडिकल फील्ड के स्कैम और कोर्ट रूम ड्रामा ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह शो बहुत ही यूनिक और डरावना सब्जेक्ट पर आधारित है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है.

Also read:अब तक नहीं थमी फिल्म “कल्कि 2898 एडी” की आंधी, इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्मों को करना पड़ रहा है संघर्ष



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular