Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentPhir Aayi Hasseen Dillruba OTT: फिर टपकेगा खून, इस दिन ओटीटी पर...

Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT: फिर टपकेगा खून, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म

Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अपनी हिट फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल के लिए दूसरी बार ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. प्यार, धोखे और क्राइम की वही दिल दहला देने वाली गाथा दर्शकों को ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ में देखने को मिलेगी. बदकिस्मत प्रेमी रानी और रिशु की उथल-पुथल भरी जर्नी 9 अगस्त को शुरू होगी, जो सबको एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी. जयप्रद देसाई की ओर से निर्देशित, कनिका ढिल्लन की ओर से लिखित और सह-निर्मित इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के अलावा सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिर आई हसीन दिलरुबा

आज नेटफ्लिक्स ने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का एक दिलचस्प मोसन पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें कई गुत्थी दिख रही है. जहां तापसी ने एक किताब हाथ में ले रखी है और उनके हाथों से खून टपक रहा है और लिखा, 9 अगस्त को टपकेगा खून आएगा कातिलाना मानसून. इसके बाद विक्रांत की झलक देखने को मिलती है, उनके किताब में लिखा है, 9 अगस्त की रात हसीन दिलरूबा के साथ. लास्ट में सनी की झलक देखने को मिलती है. उनके हाथों में भी एक किताब होती है, जिसपर लिखा होता है, 9 अगस्त को दिल पिछलेंगे इश्क का जहर निगलेंगे.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: कौन है अदनान शेख, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड बनकर घर में ली एंट्री, मिस्टर फैजू संग है खास कनेक्शन

Also Read- Bigg Boss OTT 3: खेत में काम कर कमाये पैसे, मां ने वीडियोज बनाने पर की पिटाई, काफी संघर्ष के बाद चमकी शिवानी कुमारी

Also Read- OTT This Week: डर से थर-थर कांपने लगेंगे इस फिल्म को देखकर, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हो रहा रिलीज

फिर आई हसीन दिलरुबा इस दिन होगी रिलीज

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जहां से पहली फिल्म हसीन दिलरुबा खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होकर कहानी रानी कश्यप और ऋषभ सक्सेना को दिखाएगी, जो आगरा के जीवंत शहर में एक नई शुरुआत की तलाश में हैं. अधिकारी उनकी राह पर हैं और खून की बूंदें उनके रास्ते पर निशान बना रही हैं. निर्देशक विनिल मैथ्यू की हसीन दिलरुबा कनिका ढिल्लन की ओर से लिखी गई थी. पहले पार्ट में हर्षवर्द्धन राणे ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. जबकि इसे मिक्स रिव्यू मिला था, हसीन दिलरुबा 2021 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: 1-2 बार नहीं 6 बार मौत को करीब से देख चुके हैं दीपक चौरसिया, भयानक किस्सा सुन शॉक्ड हो गए घरवाले



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular