Petrol-Diesel: गुरुवार यानी 18 जुलाई के लिए लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए गए है. देश के प्रमुख शहरों में लगातार कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. कुछ जगह मामूली बदलाव देखने को मिले है.भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रूपये चल रहे है वहीं डीजल की कीमत 87.62 रूपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रूपये प्रति लीटर है. देश की तीसरे महानगर कोलकाता में भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल की कीमत 104.95 रूपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रूपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रूपये प्रति लीटर है. आज लगातार दूसरे हफ्ते में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. चारों महानगरों में चेन्नई में डीजल की कीमत सबसे ज्यादा रहेगी.
Also Read: Bihar: हाजीपुर के जूते पहनकर यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूसी सैनिक, बिहार की बन रही विदेश में पहचान
अन्य शहर में Petrol-Diesel की कीमतें –
शहर | पेट्रोल (₹/लीटर) | डीजल (₹/लीटर) |
बेंगलुरु | 102.86 | 88.94 |
हैदराबाद | 107.41 | 95.65 |
झारखंड | 98.59 | 92.56 |
बिहार | 106.23 | 92.04 |
ऐसे पता करे ऑनलाइन Petrol-Diesel की कीमतें –
1.सरकारी वेबसाइटआप इन्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का डीलर कोड डालकर या अपने राज्य/शहर का चुनाव करके अपने पेट्रोल और डीजल की कीमतें देख सकते है.
2. मोबाइल ऐप आप सरकारी ऐप इन्डियन ऑयल वन ऐप डाउनलोड कर सकते है. और आपको यह नवीनतम पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिखते है.
पेट्रोल डीजल की कीमत कब जारी की जाती है
तेल विपणन कंपनियां रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की नई दरें जारी करती है. आप इसे चेक करने के लिए तेल विपणन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. इन तेल विपणन कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ,हिंदुस्तान पैट्रोलियम ,भारत पेट्रोलियम, रिलाइंस आदि शामिल है. मुख्य तौर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पैट्रोलियम यह कीमते जारी करती है.
Also Read: ITR Filing: 31 जुलाई तक आईटीआर कर दें फाइल, वर्ना देना पड़ेगा भारी फाइन