Friday, November 22, 2024
HomeReligionअंगूठे की बनावट खोलता है कई राज, ऐसे अंगूठे वालों के अक्सर...

अंगूठे की बनावट खोलता है कई राज, ऐसे अंगूठे वालों के अक्सर रुकते हैं कार्य, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

हाइलाइट्स

कई लोगों का अंगूठा बहुत ज्यादा ही लंबा होता है.सामुद्रिक शास्त्र में अच्छा नहीं माना गया है.

Personality By Thumb Shape : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों के जरिए उसका स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. फिर बात आपकी आंखों की हो, माथे की, तिल, नाक, आइब्रो, उंगलियां हथेली या अंगूठे की. इस खबर में आज हम आपको अंगूठे की बनावट से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं. आपके अंगूठे का आकार कैसा है और इसकी बनावट से किन बातों को जान सकते हैं? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

अंगूठा यदि लंबा और पतला हो?
ऐसे व्यक्ति जिसका अंगूठा लंबा और पतला होता है वह काफी मधुर स्वभाव का होता है. इन लोगों में कलाकारी कूट कूट कर भरी होती है. खास तौर पर लोक कलाकार, संगीतकार और समाज में रचनात्मक कार्यों से ये लोग हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. साथ ही कठिन परिस्थितियों में भी ये लोग डटकर खड़े रहते हैं.

यह भी पढ़ें – क्या आपके पैर की दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी है? ज़िद्दी होते हैं ऐसे लोग, जानें किस राशि से इनका संबंध

यदि अंगूठा ज्यादा लंबा हो?
कई लोगों का अंगूठा बहुत ज्यादा ही लंबा होता है, जिसे सामुद्रिक शास्त्र में अच्छा नहीं माना गया है क्योंकि, ऐसा कहा जाता है कि, अंगूठे की लंबाई उसकी तर्जनी उंगली के दूसरे पोरुए से भी अधिक हो तो वह मूर्ख होता है. ऐसे लोग कार्यों में सफल नहीं हो पाते हैं और उनके कार्यों में भी हमेशा रुकावटें आती रहती हैं.

यदि अंगूठा झुका हुआ हो?
यदि किसी व्यक्ति का अंगूठा झुका हुआ है तो ऐसे व्यक्ति मिलनसार स्वभाव के होते हैं. इन लोगों में अहंकार नहीं होता और काफी तालमेल बनाकर चलते हैं. ये लोग जहां जाते हैं वहां के हिसाब से खुद में परिवर्तन कर लेते हैं. यानी​ कि जैसा देश वैसा भेष वाली कहावत को ये लोग चरितार्थ करते हैं.

यह भी पढ़ें – 9 ग्रहों को खुद कर सकते हैं मजबूत, बस करने होंगे ये आसान काम, इन लोगों को खुश रखने से दिखेगा चमत्कार!

यदि अंगूठा लचीला हो
कई लोगों का अंगूठा बहुत ही लचीला होता है और मोड़ने में काफी पीछे तक चला जाता है. ऐसे लोगों का स्वभाव काफी अहंकार वाला होता है और ऐसे लोगों का मन भी किसी एक कार्य में नहीं लगता. ऐसे लोग अपनी पावर बिना किसी अर्थ के ही बर्बाद कर देते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular