Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकिसे कहते हैं ग्रीक पैर? खोलता है जीवन से जुड़े कई गहरे...

किसे कहते हैं ग्रीक पैर? खोलता है जीवन से जुड़े कई गहरे राज, जानें कैसा होता है किसका स्वभाव?

Personality According to Feet Toe : दुनियाभर के लोगों में कई समानताएं होती हैं, लेकिन उनका स्वभाव एक-दूसरे से अलग होता है. किसी व्यक्ति के साथ लंबा समय बिताने पर उसके हाव-भाव को पहचाना जा सकता है. लेकिन, क्या हो जब आप व्यक्ति को पहली मुलाकात में ही समझ लें और उसके विचार या पर्सनैलिटी को जान लें. ऐसा पूरी तरह से मुमकिन तो नहीं है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई बातों का उल्लेख मिलता है जिसके जरिए आप किसी व्यक्ति के अंदर के रहस्यों को जान सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के पैर के अंगूठे के जरिए कई राज जान सकते हैं. जिस तरह ह​थेलियां आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं, ठीक वैसे ही पैर का अंगूठा भी आपके बारे में बहुत कुछ बताता है. अंगूठे की साइज से कैसे जान सकते हैं व्यक्ति की पर्सनैलिटी और स्वभाव, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

यह भी पढ़ें – धन की कमी से हैं परेशान? लगाएं ये पौधा, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र, दिशा का भी रखें खास ख्याल

अंगूठा का उंगलियों से बड़ा होना
यदि आपके के पैर का अंगूठा अन्य उंगलियों से बड़ा है तो इसे ग्रीक पैर कहा जाता है. इसका मतलब यह कि आप शिक्षा में हमेशा आगे रहते हैं. ऐसे लोग अपने करियर में सफलता पाने की पूरी कोशिश करते हैं. इन लोगों में लीडरशिप की क्षमता होती है. इसका मतलब यह कि ऐसे लोग एक नेता के रूप में काम कर सकते हैं. सोचने और समझने की अच्छी क्षमता होने के चलते ये काफी क्रिएटिव भी होते हैं.

अंगूठे का दूसरी उंगली के बराबर होना
जिन लोगों के पैर का अंगूठा दूसरी उंगली के बराबर लंबा होता है वे सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं ऐसे लोगों का स्वभाव दूरदर्शी होता है और ऐसे में वे अनुकूल या विपरीत परिस्थिति को समझने में अन्य लोगों के मुकाबले काफी आगे रहते हैं. वे काफी साहसिक भी होते हैं और किसी भी मुस्किल परिस्थिति का डट कर मुकाबला करना जानते हैं.

यह भी पढ़ें – खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले, बारिश के मौसम में राशि के अनुसार लगाएं पौधे, जानें पहली 6 राशि के बारे में

अंगूठा का अन्य उंगलियों के बराबर होना
यदि आपके पैर का अंगूठा अन्य उंगलियों से लंबाई में बड़ा है तो इसे पीजेंट टो कहा जाता है. ऐसे लोगों के लिए रिश्ते काफी मायने रखते हैं. यानी कि ये लोग जिससे भी रिश्ता जोड़ते हैं उसे मरते दम तक निभाते हैं. कहा जाता है कि, प्यार के मामले में भी ये काफी वफादार होते हैं. ये किसी भी परिस्थिति में तनाग्रस्त नहीं होते और विचारशील होने के कारण दूसरों को अच्छी सलाह भी देते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular