Kalava Kise Nahi Bandhwana Chahiye: हिंदू धर्म और रीति-रिवाजों में जब भी कोई मांगलिक कार्य होता है, पूजा के समय पंडित जी सभी की कलाई पर ‘कलावा’ जरूर बांधते हैं. कलावा को रक्षा सूत्र भी कहते हैं, क्योंकि ये सभी तरह की बुरी शक्तियों से हमारा बचाव करता है. आपने देखा होगा पूजा के समय सभी लोग बढ़े चाव से कलावा बंधवा लेते हैं. लेकिन क्या आप जातने हैं कि जो कलावा सभी की रक्षा करता है, वहीं कलावा 2 राशियों के लिए संकट और मुसीबत भी ला सकता है. कलावा सारी नकरात्मक शक्तियों को अपने में समाहित कर इसे धारण करने वाले को खुशहाल रखता है. लेकिन सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार कुछ राशियों के जातकों को अपने हाथ में कलावा नहीं बंधवाना चाहिए. आइए बताते हैं आपको इसके बारे में.
साढ़े साती में भूल से भी न पहनें कलावा
ज्योतिष प्रदुमन सूरी के अनुसार जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती का पूर्ण प्रभाव हो, उन्हें कलावा नहीं बांधना चाहिए. दरअसल ज्योतिष के अनुसार शरीर में कलाई को मंगल का स्थान माना जाता है. मंगल के स्वामी होती हैं हनुमान जी और हनुमान जी को लाल रंग बहुत पसंद है. यही कारण है कि कलाई पर लाल रंग का कलावा बांधा जाता है. ज्योतिष के अनुसार मंगल और शनि शत्रु ग्रह हैं. यही वजह है कि अगर किसी की साढ़े साती चल रही हो, तो उसे कलावा नहीं बांधना चाहिए. अगर कलावा पहनना भी पड़ जाए तो उसे उतारने के बाद शमी के पेड़ की विधिवत पूजा करने के साथ शनिवार या फिर सोमवार के दिन शमी की टहनी पर उस कलावे को बांधना चाहिए. कलावा बांधते समय शनिदेव से सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना करते रहें. ऐसा करने से शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं.
इन 2 राशियों के जातकों को नहीं पहनना चाहिए कलावा
इसके अलावा जिन राशियों के स्वामी शनि हैं, उन्हें भी कलाई पर कलावा नहीं बंधवाना चाहिए. मकर व कुंभ राशि के स्वामी शनि होते हैं. ऐसे में इन 2 राशियों के लोगों को कलावा या तो पहनना नहीं चाहिए. अगर किसी अनुष्ठान में कलावा बांधना जरूरी भी हो तो कुछ समय बाद उसे उतार देना चाहिए.
ये चार राशि वाले जरूर पहनें कलावा
कलावा धारण करना मेष, वृष, सिंह तथा मकर इन चार राशियों के लोगों के लिए शुभ माना जाता है. मेष राशि के स्वामी मंगल होते हैं. इन लोगों को कलावा बांधने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. जबकि, वृष राशि वाले कलावा बांधे तो उनकी किस्मत जाग जाती है. सिंह राशि के लोगों को कलावा बांधना उनके जीवन में खुशियों की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. उपरोक्त के अलावा अन्य राशियों के लिए कलावा बांधने बारे कोई पाबंदी नहीं है.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 14:04 IST