Sunday, October 20, 2024
HomeReligionसावधान! इन राशि के लोगों को फिलहाल नहीं करनी चाहिए यात्रा! मंगल...

सावधान! इन राशि के लोगों को फिलहाल नहीं करनी चाहिए यात्रा! मंगल राहु की युति से हो सकता है बड़ा नुकसान

ओम प्रयास/हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार उत्तर दिशा की राशियों के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. उत्तर दिशा की राशियों में मंगल राहु की युक्ति बनने से भारी नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है. साथ ही उत्तर भारत की यात्रा करना भी इन राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं है.  ज्योतिष के अनुसार मंगल और राहु दोनों ही ग्रह अंगार योग बना रहे हैं जिस कारण उत्तर दिशा की राशियों के जातकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ज्योतिष के अनुसार 1 जून तक अपनी यात्रा के प्लान को स्थगित कर दें. हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा  ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आप यात्रा करने के लिए निकल चुके हैं तो आपको बेहद ही सावधानी बरतने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा और उत्तर भारत में यदि यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो जून तक इस पर रोक लगा दें. वर्तमान समय में उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. चार धाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालु देश के अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार गंगा स्नान कर यात्रा कर रहे हैं.

सावधानी बरतने की जरूरत
ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा ने कहा, ‘कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. मंगल और राहु की युक्ति बनने के कारण इन राशि के जातकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं’. वही पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि मंगल और राहु दोनों ही ग्रह अंगार योग बना रहे हैं. ऐसे समय में घर से बाहर रहना जातकों के लिए लाभकारी नहीं होगा. वह बताते हैं कि यात्रा करने के लिए आप घर से निकल चुके हैं और हरिद्वार या ऋषिकेश में रुके हैं तो यहीं से वापस हो जाए. यदि आप इससे आगे यात्रा पर जा चुके हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.

FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 09:35 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular