Thursday, December 19, 2024
HomeReligionपानी के तरह पैसा खर्च करते हैं ये 3 राशियों के जातक...लोग...

पानी के तरह पैसा खर्च करते हैं ये 3 राशियों के जातक…लोग करते हैं मिस यूज! जानें कैसे होगा सुधार?

अयोध्या: आज के जबाने में हर कोई पैसा जमा करके अपना भविष्य बनाने की कोशिश करता है . लेकिन कुछ राशियों के लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना सोचे समझे पैसा खर्च भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी ही राशियों का जिक्र भी मिलता है. इन राशि के जातकों के पास पैसा ज्यादा हो या फिर कम हो लेकिन फिजूलखर्ची के मामले में सबसे अव्वल होते हैं .आज उन्हीं राशियों के बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की आखिर वह कौन सी राशियां है जो सबसे ज्यादा फिजूलखर्च करने में माहिर होते हैं.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं की राशि चक्र के मुताबिक कुछ राशियों को फिजूलखर्ची के मामले में सबसे आगे माना जाता है. कुछ खास उपाय करने से उनका आर्थिक पक्ष भी सुधर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों को बारे में बताया गया है, जिसके संबंधित लोग खर्च को लेकर कभी सतर्क नहीं रहते हैं. ऐसे लोग पाई-पाई का हिसाब रखना पसंद नहीं करते हैं और फिजूलखर्ची में हमेशा आगे रहते हैं. इस बात का कुछ लोग फायदा भी उठाते हैं.

तुला राशि : तुला राशि के जातक भौतिक सुखों के प्रति हमेशा आकर्षित होते हैं. इस राशि के जातकों को अच्छे कपड़े, जूते, घड़ियां पहनने का बड़ा शौक होता है. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए ये खूब धन भी खर्च करते हैं. इनकी आमदनी भले ही अठन्नी की हो लेकिन खर्चा ये हमेशा रुपये का करते हैं. अच्छी बात है कि इनके पास खर्च करने के लिए धन हमेशा पर्याप्त मात्रा में होता है और इसके लिए ये मेहनत भी करते हैं

धनु राशि : धनु राशि के जातक फिजूलखर्ची में कम नहीं होते. इनको जो चीज पसंद आ जाए और वो इनके बजट के बाहर भी हो, तब भी ये उसे खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. धनु राशि के लोग किताबें, धार्मिक सामग्रियां, धार्मिक यात्राओं पर धन खर्च करने वाले माने जाते हैं. इसके साथ ही खुद को बेहतर दिखाने के लिए इस राशि वाले भी कपड़ों पर खूब धन खर्च कर सकते हैं. वहीं बहुत अधिक सामाजिक होने के कारण ये अपने दोस्तों और रिश्तेदार पर भी पैसा खर्च कर सकते हैं. हालांकि उनकी अच्छाई का फायदा उठाकर कई बार लोग इनको पैसे वापस भी नहीं करते हैं.

मकर राशि: मकर के लोगों को सहज बुद्धि वाला माना जाता है, हालांकि जब बचत की बात आती है तो इनके सामने दुविधा खड़ी हो जाती है. पैसों को मैनेज करने में ये लोग काफी आलसी होते हैं. ये कई बेवजह की चीजों पर धन खर्च कर सकते हैं, इनके खर्चे भले ही बड़े-बड़े न हों लेकिन छोटे खर्च ही इनका बजट बिगाड़ने के लिए काफी होते हैं. अगर इनके साथ पैसे को मैनेज करने के लिए कोई दूसरा न हो तो ये हमेशा आर्थिक परेशानियों से घिरे रह सकते हैं.

Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular