हर एक राशि के जातक का स्वभाव अलग होता है.कुछ तेज दिमाग होते हैं तो कुछ बातों से मास्टर.
4 Zodiac Signs Master of Communication : ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है, जिसके जरिए हर एक इंसान के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. ये एक ऐसी विधा है, जिससे आपके स्वभाव, व्यवहार, बीते कल से लेकर, वर्तमान और आने वाले कल के बारे में काफी हद तक सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस कड़ी में आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे उन राशि के जातकों के बारे में, जो अपनी बातों से सबको आकर्षित करने में माहिर होते हैं.
कौन सी हैं वे 4 राशियां?
1. मिथुन राशि
अपनी बातों से सबको आकर्षित करने वाली राशियों में सबसे पहले नंबर पर आती है मिथुन राशि. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है, जिसे वाणी का ग्रह भी माना जाता है. इस राशि के जातक समाज में अपनी वाणी के जरिए ही मान सम्मान प्राप्त करते हैं. ये शानदार मीडिएटर और स्टोरी टेलर के रूप में जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें – राशि के अनुसार हो हेयर स्टाइल, मेष राशि के जातक रखें छोटे बाल, जानें 12 राशि के पुरुषों के लिए कौन सा हेयरकट शुभ
2. तुला राशि
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र माना गया है, जो प्यार और विलासिता का ग्रह कहा जाता है. इस राशि के जातक अपने चार्मिंग और शानदार स्वभाव की वजह से लोगों के बीच अपनी एक अलग छवि बनाते हैं. इन लोगों की बातों को अन्य लोग बड़ी ध्यान से सुनते हैं और मानते भी हैं. तुला राशि के जातकों का सोशल सर्कल बहुत स्ट्रॉन्ग होता है.
3. सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि सिंह होती है, उनका स्वामी ग्रह सूर्य होता है. सूर्य 9 ग्रहों का राजा माना गया है. सिंह राशि के जातकों में जन्म से ही गजब का कॉन्फिडेंस होता है. ये लोग अपनी बातों से बहुत जल्दी सभी को आकर्षित कर लेते हैं. इनकी बात इतनी आकर्षित होती है कि सभी इनकी बातों के दीवाने हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें – भोजन में बार-बार बाल का निकलना नहीं है सामान्य, ये कुंडली में बड़े दोष का संकेत, जानें क्या कहते हैं ज्योतिष
4. मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति माना गया है. इस राशि के जातक स्वभाव से बेहद इमोशनल होते हैं. ये लोग जितने अच्छे स्पीकर होते हैं, उतने ही अच्छे श्रोता भी माने जाते हैं. मीन राशि के जातकों की बातों को न सिर्फ उनके घर वाले, बल्कि बाहर के लोग भी बड़े ध्यान से सुनते हैं और मानते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Religion
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 20:01 IST