Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessछोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें...

छोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें टॉप 10 लिस्ट

Penny Stocks: माइक्रोइकोनॉमिक्स फंडामेंटल के भरोसे और घरेलू स्तर पर नकदी की स्थिति में सुधार के बीच छोटी कंपनियों की पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने इस साल अब तक निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE Midcap Index) इस वर्ष 16 जुलाई तक 10,984.72 अंक या 29.81 फीसदी चढ़ा है. स्मॉलकैप में 11,628.13 अंक या 27.24 फीसदी की तेजी आई है. गुरुवार 18 जुलाई 2024 की बात करें, तो टॉप 10 पेनी स्टॉक्स में सिक्योर क्रेडेंशियल लिमिटेड (SCL) पहले स्थान और उषा मार्टिन एजुकेशन एंड सॉल्यूशन लिमिटेड (UMASL) दूसरे स्थान पर है.

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का बेहतर प्रदर्शन

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की मुख्य वजह घरेलू स्तर पर नकदी में उछाल है. म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और प्रत्यक्ष निवेश के जरिये इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में घरेलू नकदी का प्रवाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में एक संरचनात्मक तेजी वाले बाजार में हैं, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बेहतर प्रदर्शन करते हैं.उन्होंने कहा कि बड़े शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के कारण वे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से पीछे रह गए.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 48,175.21 अंक के ऑल-टाइम हाई पर

बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE Midcap Index) इस साल 16 जुलाई को 48,175.21 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. स्मॉलकैप (Smallcap) आठ जुलाई को 54,617.75 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16 जुलाई को 80,898.3 अंक के अपने रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा था. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस वर्ष सेंसेक्स की तुलना में मिडकैप तथा स्मॉलकैप सूचकांक के बेहतर प्रदर्शन की वजह टेक्नोलॉजी, हेल्थ सर्विस और कंज्यूमर आइटम्स में क्षेत्र-विशेष में उछाल और उनका निचला मूल्यांकन तथा अर्थव्यवस्था की उच्च वृद्धि क्षमता को दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Potato Price: बेकाबू सब्जी के राजा आलू को रसोई में लाने की तैयारी, बंगाल उठाने जा रहा कदम

18 जुलाई 2024 को लेटेस्ट ट्रेड प्राइस में टॉप 10 Penny Stocks

कंपनी शेयर प्राइस (प्रति शेयर) बदलाव (%) मार्केट कैप (करोड़ रुपये)
1. सिक्योर क्रेडेंशियल लिमिटेड 8.85 4.98 34.62
2. उषा मार्टिन एजुकेशन एंड सॉल्यूशन लिमिटेड 9.32 4.95 23.46
3. जीएससीएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डीवीआर) 2.33 4.95 26.24
4. ओंकार स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड 8.13 4.90 15.95
5. डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड 3.70 4.82 54.94
6. ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड 2.35 4.44 48.65
7. अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड 4.13 3.77 56.16
8. फ्यूचर एंटर प्राइजेज (डीवीआर) 5.68 3.65 21.58
9. इंपेक्स फेरो टेक लिमिटेड 3.55 2.90 30.34
10. श्रेणिक लिमिटेड 0.92 2.22 55.07
स्रोत: 5पैसा डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: Gold Price: मात्र 13 दिनों में 1,356 रुपये महंगा हो गया सोना, जानें क्या है वजह


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular