Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा 2 के दीवाने हुए पटनावासी, अल्लू अर्जुन...

Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा 2 के दीवाने हुए पटनावासी, अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए पार की सारी हदें

Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा पार्ट 2: द रूल का ट्रेलर रविवार की शाम पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए पूरे बिहार से लाखों की संख्या में प्रशंसक सुबह से ही मैदान में अपनी जगह बना चुके थे. कुछ प्रशंसक सुबह 6 बजे से ही मैदान में पहुंच गए थे. शाम 5 बजे तक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लोग मैदान में बने वॉच टावर, बैरिकेड और आस-पास खड़ी गाड़ियों पर भी चढ़ गए थे.

कई बार टूटे बैरिकेड

मैदान में प्रशंसकों की इतनी भीड़ थी कि प्रशासन की तैयारियां कम पड़ गईं. हर 10 से 15 मिनट में जगह-जगह फैंस के दबाव की वजह से बांस-बल्लों के बने बैरिकेड टूट जाते और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती. इस वजह से पुलिस को कई बार हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इवेंट का पास लेने के लिए कई बार तो फैंस भी आपस में भिड़ भी गए. कुछ फैंस ने जब बिना पास के वीआईपी इंट्री अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और फैंस के बीच थोड़ी बकझक भी हुई.

बैरिकेड पर चढ़े फैंस

फैंस ने ट्रेलर को मोबाइल में किया कैद

गांधी मैदान में लाखों की भीड़ के बावजूद शाम 6.03 बजे जैसे ही ट्रेलर लॉन्च हुआ, लोग मैदान में लगे स्क्रीन से इसे अपने मोबाइल में कैद करने लगे. इसके बाद खुले आसमान में कई राउंड पटाखे भी छोड़े गए, जिसके बाद जोरदार सीटियां और तालियां बजीं. इस दौरान फैंस का जोश देखते बना रहा था. हर तरफ लोग फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ बोलते नजर आए.

गांधी मैदान के आस-पास लगा भीषण जाम

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे प्रशंसकों की भारी भीड़ के कारण गांधी मैदान के आसपास के इलाकों में भीषण जाम लग गया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसका असर बारी पथ, बाकरगंज और अशोक राजपथ आदि इलाकों में देखने को मिला.

Also Read: Pushpa 2: The Rule के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के पीछे है बिहारी का दिमाग, उनकी एंटरटेनमेंट स्ट्रैटेजी है बेजोड़

Also Read : गांधी मैदान में पुष्पा-2 का ट्रेलर लांच, अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देख बेकाबू हुई भीड़


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular