Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentPather Panchali की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का निधन, सत्यजीत रे की फिल्म...

Pather Panchali की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का निधन, सत्यजीत रे की फिल्म में निभाया था ये किरदार

Uma Dasgupta Death: सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता अब नहीं रहीं. फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ में एक्ट्रेस ने दुर्गा का किरदार निभाया था. वह फिल्म में अपू की बड़ी बहन बनी थी. इसके बाद वह दोबारा स्क्रीन पर नजर नहीं आई. उनका निधन सोमवार की सुबह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कैंसर था. उनके निधन की जानकारी एक्टर और सांसद चिरंजीत चक्रवर्ती ने दी.

‘पाथेर पांचाली’ फेम एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का निधन

एक्टर और सांसद चिरंजीत चक्रवर्ती को उमा दासगुप्ता के निधन के बारे में जानकारी एक्ट्रेस के बेटे ने दी. उनके निधन से एक्टर बेहद दुखी है. टीएमसी सांसद और राइटर कुणाल घोष ने अपने फेसबुक पर एक्ट्रेस के नाम एक पोस्ट लिखकर दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘पाथेर पांचाली’ की दुर्गा हमेशा के लिए चली गई.

‘पाथेर पांचाली’ में उमा दासगुप्ता ने निभाया था ये किरदार

सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ में दुर्गा का किरदार आज भी सिनेप्रेमियों के दिलों में बसा हुआ है. उमा दासगुप्ता लंबे समय तक सिनेमा से दूर रही, लेकिन इसके बावजूद उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है. वहीं, इसी साल एक्ट्रेस की मौत की खबर फैली थी, जिसके बाद चिरंजीत चक्रवर्ती ने बताया था कि ये सारी झूठी खबरें है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Also Read- Satyajit Ray Birth Anniversary: पाथेर पांचाली से लेकर चारुलता तक, सत्यजीत रे की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular