Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsParis Paralympics 2024: आज इन खेलों में दिखेगा भारत का एक्शन, जानें...

Paris Paralympics 2024: आज इन खेलों में दिखेगा भारत का एक्शन, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 की शुरुआत हो गई है. पैरालंपिक का ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को हुआ. आज (29 अगस्त) से सभी खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. आज से ही भारत के भी कई एथलीट एक्शन में नजर आएंगे. भारतीय खिलाड़ी पैरा बैडमिंटन से लेकर पैरा शूटिंग तक में एक्शन में नजर आएंगे. तो चलिए जानते हैं भारत के एथलीट आज किन किन खेलों में भाग ले रहे हैं.

Paris Paralympics 2024: पिछली बार हाथ आए थे 19 पदक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के खाते में पिछली बार खेले गए पैरालंपिक में 19 पदक आए थे. जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल थे. पिछली बार भारत पदक के मामले में 24वें स्थान पर रहा था. इस बार भारत इस संख्या को बढ़ाने के मंसूबे से उतरेगा. सभी कयास लगा रहे है कि भारतीय एथलीट इस बार पिछली बार से दूसरी पदक जीत के लौटेगी.

Paris Paralympics 2024: 29 अगस्त को भारत का शेड्यूल

  • पैरा  बैडमिंटन
  • मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
  • मेंस एकल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
  • वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे.
  • पैरा टेबल टेनिस
  • विमेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से
  • मेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से
  • मिक्स्ड डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से.
  • पैरा तैराकी
  • पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल S10 – दोपहर 1:00 बजे से.
  • पैरा शूटिंग
  • वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – दोपहर 2:30 बजे
  • मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 4:00 बजे
  • पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 5:45 बजे.
  • पैरा ताइक्वांडो
  • वुमेंस K44-47 किग्रा – दोपहर 1:30 बजे से.
  • पैरा तीरंदाजी
  • वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
  • मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
  • मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे
  • वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे.
  • पैरा साइकिलिंग
  • महिला सी1-3 3000 मीटर पर्सनल परस्यूट क्वालीफाइंग – शाम 4:25 बजे.

पेरिस में पैरालंपिक कहां हो रहे हैं?

पेरिस पैरालंपिक 2024 बुधवार की रात को प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उपस्थिति में खेलों का शुभारंभ हुआ.

इसे पैरालंपिक क्यों कहा जाता है?

शब्द ‘पैरालिंपिक’ ग्रीक प्रीपोजिशन ‘पैरा’ (बगल में या साथ में) और शब्द ‘ओलंपिक’ से निकला है. इसका अर्थ यह है कि पैरालिंपिक ओलंपिक के समानांतर खेल हैं और यह दर्शाता है कि कैसे दोनों आंदोलन एक साथ मौजूद हैं.

पैरालंपिक में कितने देश भाग लेते हैं?

इस संख्या में 167 देशों की राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियां , एक आठ सदस्यीय शरणार्थी पैरालंपिक टीम और 96 तटस्थ एथलीट शामिल हैं जिनमें से 88 रूस से और आठ बेलारूस से हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular