Sunday, November 17, 2024
HomeSportsParis Paralympics 2024 गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियोसिनेमा

Paris Paralympics 2024 गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियोसिनेमा

Paris Paralympics 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मेगा इवेंट 28 अगस्त से 8 सितंबर तक खेला जाएगा. पैरालंपिक 2024 में इस बार कुल 170 देशों के एथलीट भाग ले रहे हैं. बता दें आज पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे. वहीं, वायकॉम18 ने बताया कि जियोसिनेमा फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरालंपिक गेम्स का लाइव-स्ट्रीम करेगा. जियोसिनेमा पर इवेंट के लाइव कवरेज के अलावा, स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क 12-दिवसीय इवेंट के डेली हाइलाइट्स भी दिखाएगा. बताते चलें वायाकॉम 18 के सभी प्लेटफॉर्म पर पेरिस ओलंपिक को 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने 1500 करोड़ मिनट से अधिक देखा था.

Paris Paralympics 2024: दमयंत सिंह ने ये कहा

वायाकॉम 18 के स्पोर्ट्स हेड ऑफ मार्केटिंग दमयंत सिंह ने कहा, ‘हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीटों की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत करने पर बेहद खुशी है.’ पैरालंपिक खेलों की प्रस्तुति के साथ ओलंपिक आंदोलन की भावना को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.’
 
ALSO READ: Paris Paralympics 2024 को गूगल की सलामी, बनाया रंग-बिरंगा डूडल

Paris Paralympics 2024: भारत ने पैरालंपिक खेलों भेजा है अब तक का सबसे बड़ा दल

84 पैरा-एथलीटों के साथ, भारत पैरालंपिक खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है. 12 खेलों में भाग लेने वाले भारत के चार पैरा-एथलीट अपने अपने गेम के चैंपियन हैं. इनमें सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक F64), कृष्णा नागर (पुरुष बैडमिंटन एकल SH6), मनीष नरवाल (पुरुष शूटिंग 50 मीटर पिस्टल SH1) और अवनी लेखरा (महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1) शामिल हैं.

Paris Paralympics 2024: भारतीय दल में विश्व की नंबर 1 महिला एथलीट भी शामिल

भारतीय दल में विश्व की नंबर 1 महिला एकल SH6 खिलाड़ी निथ्या श्री सुमति सिवन भी शामिल हैं. टोक्यो 2020 भारत के लिए सबसे सफल पैरालंपिक था जिसमें भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे. जिसमें लेखरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

ALSO READ: ICC Chairman बनने के बाद सामने आया जय शाह का बयान, कहा- ‘मैं आईसीसी के सभी सदस्यों…’

Paris Paralympics 2024: JioCinema में देश सकेंगे लाइव मैच

दर्शक आज रात भारतीय समयानुसार 11:30 बजे उद्घाटन समारोह और 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. दर्शक जीयो सिनेमा डाउनलोड करके भी अपने पसंदीदा खेल देख सकेंगे. नवीनतम अपडेट, समाचार, स्कोर और वीडियो के लिए, प्रशंसक फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और व्हाट्सएप पर जीयो सिनेमा को फ़ॉलो कर सकते हैं.

ALSO READ: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जानें अब तक कैसा रहा है सफर

कितने बजे शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे शुरू होगी.

कहां मुफ्त में देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी?

भारतीय खेल प्रेमी इस ओपनिंग सेरेमनी को लाइव स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जियो सिनेमा पर फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे.

पैरालंपिक में भारत ने पिछली बार कितने पदक जीते थे?

भारत ने पिछली बार टोक्यो में खेले गए पैरालंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था. 19 पदक के साथ भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर काबिज था.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कौन होगा भारत के तरफ से ध्वजवाहक?

Paris Paralympics 2024 में भारत के के तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त रूप से ध्वजवाहक की भूमिका अदा करेंगे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के तरफ से कितने लोग भाग ले रहे हैं?

Paris Paralympics 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. आज पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह पेरिस में किया जाएगा. होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे. जिसमें भारत के 52 पैरा एथलीट शामिल होंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular