Monday, October 21, 2024
HomeSportsVinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं...

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई

Vinesh Phogat Retirement : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बीते 7 अगस्त को ही उन्हें बढ़े हुए वजन की वजह से पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में में फाइनल ले ठीक पहले डिसक्वालिफाई घोषित कर दिया गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान है. लेकिन अचानक बदले घटनाक्रम से स्वर्ण जीतने का सपना देख रहीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया. आइए एक नजर डालते हैं पीछले 48 घंटों के घटनाक्रम पर.

विनेश ने मां से कहा माफ करना मैं हार गई

सोशल मीडिया साइट एक्स ‘X’ पर पोस्ट करते हुए विनेश फोगाट लिखती हैं- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी.” विनेश फोगाट ने बुधवार 7 अगस्त को खेल पंचाट (केस) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की. उन्होंने मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।

विनेश से मिली पीटी उषा कहा- अयोग्य ठहराने से निराश  

इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा बयान जारी करते हुए कहती हैं-

ओलंपिक खेलों की महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग प्रतियोगिता से विनेश को अयोग्य ठहराए जाने से मैं स्तब्ध और निराश हूं। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Vinesh phogat retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई 2



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular