Thursday, October 17, 2024
HomeSportsParis Olympics 2024 live: नु-सरबजोत पर टिकी उम्‍मीदें

Paris Olympics 2024 live: नु-सरबजोत पर टिकी उम्‍मीदें

लाइव अपडेट

Paris Olympics 2024 LIVE: भारत-आयरलैंड के बीच होगा हॉकी का मैच

ये भी पढ़े: Paris Olympics 2024: आज भारतीय हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से, हरमनप्रीत मचाएंगे गदर

Paris Olympics 2024 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी निशानेबाजी स्पर्धाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुरुषों के ट्रैप क्वालिफिकेशन मैच थोड़ी देर में शुरू होगा. भारत के तरफ से श्रेयशी सिंह और राजेश्वरी कुमारी महिलाओं के ट्रैप क्वालिफिकेशन में भाग लेंगी. वहीं पुरुष के तरफ से पृथ्वीराज एक्शन में नजर आएंगे.

Paris Olympics 2024 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा मनु-सरबजोत का मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिल सकता है. अब तक भारत के खाते में एक मेडल आ चुका है और यह दूसरा मेडल आ सकता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 1 बजे से होगी.

Paris Olympics 2024 LIVE: भारत के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती

ये भी पढ़े: मनु-सरबजोत के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती, भारत के पास कांस्य जीतने का मौका

Paris Olympics 2024 LIVE: मेंस ट्रैप शूटिंग खेल के साथ भारत करेगा शुरुआत

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन की शुरुआत 12:30 PM से होगी. मेंस ट्रैप शूटिंग के क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज खेलने उतरेंगे, जबकि महिला ट्रैप शूटिंग में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह अपना-अपना मैच खेलने उतरेगी.

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु कर सकती है 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

मनु भाकर आज अगर दूसरा कांस्य पदक जीत जाती हैं, तो वह इतिहास रच देंगी. मनु एक ही ओलंपिक के दौरान दो पदक जीतने वाली महिला एथलीट बन जाएगी. उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट जिन्होंने पहले ऐसा किया है, वह नॉर्मन प्रिचर्ड हैं, जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे.

Paris Olympics 2024 LIVE: चौथे दिन की शुरुआत पुरुषों के ट्रैप क्वालिफिकेशन से होगी, जिसमें पृथ्वीराज भाग ले रहे हैं. यह दोपहर 12:30 बजे IST पर निर्धारित है, और महिलाओं का ट्रैप क्वालिफिकेशन भी उसी समय शुरू होगा. श्रेयसी और राजेश्वरी महिला ट्रैप में भाग लेंगी. इस बीच, मनु-सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मुकाबले में भाग लेंगे, जो1:00 बजे IST पर निर्धारित है.

Paris Olympics 2024 LIVE: भारतीय तीरंदाज टीम स्पर्धाओं से बाहर हो गए हैं! लेकिन उनके पास व्यक्तिगत स्पर्धाओं में वापसी का मौका है. आज अंकिता भक्त और भजन कौर महिलाओं के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में भाग लेंगी. वहीं धीरज पुरुषों के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में भाग लेंगे.

Paris Olympics 2024 LIVE: सीन नदी में आज प्रतियोगिता शूरू होने की उम्मीदें

सीन नदी में पानी की खराब क्वालिटी के कारण अधिकारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन ओलंपिक ट्रायथलॉन के तैराकी सत्र को रद्द कर दिया था. उम्मीद है कि पेरिस खेलों में मंगलवार यानी आज प्रतियोगिता शुरू होने पर ट्रायथलीट शहर के प्रसिद्ध जलमार्ग में तैरने में सक्षम होंगे.

Paris Olympics 2024 LIVE: एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन सकती हैं मनु

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि भारतीय शूटर मनु भाकर आज फिर एक बार पदक जीतने में कामयाब हो जाती है तो, वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी. अब तक किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते हैं. हालांकि कई ऐसे भारतीय एथलीट जरूर हैं जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं.

Paris Olympics 2024 live: 30 जुलाई का भारत का शेड्यूल

रोइंग

  • बलराज पंवार, मैंस सिंगल स्क्लस, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:40 बजे
  • आर्चरी

  • अंकिता भगत, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:44 बजे
    भजन कौर, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:57 बजे
    विमंस इंडीविजुअल, राउंड-32, दोपहर 2:33 बजे (अगर अंकिता और भजन क्वालीफाई कर पाईं तो)
    धीरज बोमाडेवेरा, राउंड-64, मेंस इंडिविजुअल, शाम 7:15 बजे
  • इक्वेस्टेरियन

  • अनुश अग्रवाल, ड्रेसाज इंडिविजुअल ग्रां प्री, दोपहर, 2:30 बजे
  • हॉकी

  • भारत बनाम आयरलैंड (मेंस ग्रुप स्टेज मैच),शाम 4:45 बजे
  • बैडमिंटन

  • सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मेंस डबल्स, शाम 5:30 बजे
    अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो, विमेंस डबल्स, शाम 6:20 बजे
  • मुक्केबाजी

  • अमित पंघाल, मेंस 51 किलोग्राम भारवर्ग, राउंड-16, शाम 7:16 बजे
    जैसमिन लामबोरिया, विमंस 57 किलोग्राम भारवर्ग, शाम 9:24 बजे
    प्रीति पंवार, विमंस 54 किलोग्राम भारवर्ग, रात 1:22 बजे
  • शूटिंग

  • 12:30 PM- पृथ्वीराज टोंडाइमान, ट्रैप मैन क्वालिफिकेशन
    12:30 PM-श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
    1 PM- सरबजोत सिंह-मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम (ब्रॉन्ज मेडल मैच)
    7 PM- मेंस ट्रैप फाइनल
  • Paris Olympics 2024 live: देश को मनु-सरबजोत सिंह से काफी आस

    पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के कांस्य पदक मैच खेलने उतरेगी. देश को दोनों खिलाड़ी से काफी उम्मीद है. सभी कयास लगा रहे हैं कि मनु एक बार फिर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा.



    Home

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular