Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsParis Olympics 2024: विदेश के लिए मेडल जीतेंगे ये भारतीय

Paris Olympics 2024: विदेश के लिए मेडल जीतेंगे ये भारतीय

Paris Olympics 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक इस खेल का महाकुंभ चलेगा. इस बार भारत के तरफ से खेले जा रहे ओलंपिक में कुल 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया है. सभी भारतीयों को इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मेगा इवेंट में भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी अमेरिका के अलावा कनाडा, फ्रांस और सिंगापुर के तरफ से हिस्सा लेंगे. दरअसल, भारतीय मूल के 2 एथलीट अमेरिका के लिए मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा 1-1 भारतीय मूल के एथलीट फ्रांस, कनाडा और सिंगापुर के लिए मैदान में होंगे. जो पेरिस ओलंपिक में अन्य देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Paris Olympics 2024: ये खिलाड़ी ले रहे है अन्य देशों से भाग

इस सूची में पहल नाम 40 साल के राजीव राम का है. राजीव राम का जन्म अमेरिका के डेनवर में हुआ, लेकिन माता-पिता बैंगलोर के रहने वाले हैं. राजीव राम टेनिस में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब तक राजीव राम ने 4 पुरूष युगल के अलावा 1 मिक्स डबल्स समेत ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया है. राजीव राम ने वीनस विलियम्स के साथ मिलकर रियो ओलंपिक 2016 में डबल्स टाइटल जीता था. वहीं इस सूची में दूसरा नाम पृथका पावड़े का है. पृथका पावड़े के पिता का जन्म भारत के पुडुचेरी में हुआ, वह यहीं पले बढ़े, लेकिन शादी के बाद 2003 में पेरिस चले गए. पेरिस में ही पृथका पावड़े का जन्म हुआ. अब पृथका पावड़े फ्रांस के लिए टेबल टेनिस खेलती हैं.

Paris Olympics 2024: टेबल टेनिस में ये खिलाड़ी देगी मनिका बत्रा को टक्कर

भारत के तरफ से ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस में जहां मनिका बत्रा भाग ले रही है. वहीं अमेरिका के तरफ से भारतीय मूल की कनक झा भाग ले रही है. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कनक झा की मां मुंबई जबकि पिता कोलकाता से हैं, लेकिन बाद में दोनों कपल अमेरिका में शिफ्ट हो गए. कनक झा अमेरिका में नेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है. साथ ही सिंगापुर की स्प्रिंट क्वीन के नाम से मशहूर वेरोनिका शांति परेरा की जड़े भारत के केरल राज्य से जुड़ी हैं. दरअसल, वेरोनिका शांति परेरा के दादा नौकरी मिलने के बाद सिंगापुर में ही बस गए. इस बार में पेरिस ओलंपिक में वेरोनिका शांति परेरा सिंगापुर के 2 ध्वजवाहकों में 1 होंगी. वहीं, भारतीय मूल के अमरवीर धेसी रेसलिंग में कनाडा के लिए रिंग में नजर आएंगे. अमरवीर धेसी के पिता मूलतः भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular