Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsParis Olympics 2024: गोल्फ में भारत जीत सकता है पहला मेडल, यहां...

Paris Olympics 2024: गोल्फ में भारत जीत सकता है पहला मेडल, यहां देखें गुरुवार का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हाथ में अब तक दो मेडल आए हैं. दोनों ही कांस्य हैं. युवा निशानेबाज मनु भाकर दोनों मेडल की रूपरेखा लिखने वाली स्टार है. उन्होंने पहले एकल 10 मीटर महिला एयर पिस्टल में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया. उसके बाद अपने साथी सरबजीत सिंह के साथ मिलकर इसी स्पर्द्धा के डबल्स में भी कमाल कर दिया. भारतीय तीरंदाजों ने निराश किया. टीम के साथ गए कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों पर दोष मढ़कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. हालांकि मेडल्स की उम्मीदें भारत के लिए अब भी खत्म नहीं हुई हैं, भले ही कितने खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.

गोल्फ में भारत को उम्मीदें

भारत को गुरुवार को गोल्फ में मेडल मिल सकता है. पुरुष व्यक्तिगत फाइनल में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा अपना दम दिखाएंगे. अगर इस खेल में भारत को मेडल मिलता है तो एक नया इतिहास रचा जाएगा, क्योंकि अब तक भारत के किसी भी खिलाड़ी ने गोल्फ में ओलंपिक का फाइनल नहीं खेला है. पुरुषों की 50 मीटर राइफल में भी भारत की उम्मीदें कायम हैं. स्वप्निल कुसाले किसी भी पदक पर निशाना लगा सकते हैं. इसके अलावा भी कई और प्रतियोगिताएं गुरुवार को देखने को मिलेंगी, जिसमें भारत के एथलीट अपना दम दिखाएंगे.

Paris Olympic 2024:58 साल की उम्र में ‘ओलंपिक दादी’ ज़ेंग झिइंग ने शानदार ओलंपिक पदार्पण किया

Deepika Kumari और 40 वर्षीय Tarundeep Rai से आज भारत को तीरंदाजी में उम्मीदें

गुरुवार को ओलंपिक में भारत का कार्यक्रम

एथलेटिक्स : पुरुष 20 किलो मीटर पैदल चाल: परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह और विकास सिंह – सुबह 11 बजे.
महिला 20 किलोमीटर पैदल चाल: प्रियंका – दोपहर 12:30 बजे
गोल्फ : पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा – दोपहर 12.30 बजे.
निशानेबाजी : पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले – दोपहर 1.00 बजे.
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालीफिकेशन): सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल – दोपहर 3.30 बजे.
हॉकी : भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच): दोपहर 1.30 बजे.
मुक्केबाजी : महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) – दोपहर 2.30 बजे.
तीरंदाजी : पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) – दोपहर 2.31 बजे.
पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन): दोपहर 3.10 बजे से.
टेबल टेनिस : महिला एकल (क्वार्टर फाइनल): दोपहर 1.30 बजे से.
नौकायन : पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सरवनन : दोपहर 3.45 बजे.
पुरुष डिंगी रेस दो: विष्णु सरवनन : रेस एक के बाद.
महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन : शाम 7.05 बजे.
महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन – रेस एक के बाद.

Sports Trending Video



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular