Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsParis Olympics 2024: पहले दिन कैसा है भारत का शेड्यूल

Paris Olympics 2024: पहले दिन कैसा है भारत का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 के पहले दिन कई शीर्ष भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे. पहले दिन भारत की ओर से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी सबसे आगे रहेगी. निशानेबाजों पर भी सबकी नजर रहेगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि प्रीति पवार मुक्केबाजी में अभियान की शुरुआत करेंगी. टेनिस में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में अपना पहला मैच खेलेंगे.

Paris olympics 2024

ओलंपिक 2024 में भारत का कार्यक्रम दिन 1

बैडमिंटन
पुरुष एकल समूह मैच (7:10 PM IST)

लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) – नॉकआउट चरण में जाने के लिए जीत की आवश्यकता है

पुरुष युगल समूह मैच (8 PM बजे IST)

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोरवी और रोनन लाबर (फ्रांस) – समूह में शीर्ष पर रहने के लिए जीत की आवश्यकता है

महिला युगल समूह मैच (11:50 PM IST)

अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम किम सो यियोंग और कोंग ही योंग (कोरिया)

मुक्केबाजी

महिलाओं का 54 किग्रा ओपनिंग राउंड बाउट – (12.02 AM, 28 जुलाई)

प्रीति पवार बनाम थि किम एन वो (वियतनाम) – राउंड में जाने के लिए जीत की आवश्यकता है 16 में से

हॉकी

पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे)

रोइंग

पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)

टेबल टेनिस

पुरुष एकल प्रारंभिक दौर (भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे)

हरमीत देसाई बनाम जॉर्डन के जैद अबो यमन – राउंड ऑफ 64 के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत

टेनिस

पुरुष युगल प्रथम दौर का मैच (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी बनाम एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फेबियन रेबुल (फ्रांस) – राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई करने के लिए जीत की जरूरत

Image 357
Paris olympics 2024 day 1: पहले दिन भारतीय एथलीटों का पूरा शेड्यूल, बैडमिंटन और हॉकी पर नजरें 3

Also Read: Paris Olympics live streaming: भारतीय एथलीटों को कब और कहां देखें खेलते हुए लाइव ?

शूटिंग

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)

संदीप सिंह/एलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल (12:30 बजे IST)। स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष 4 में रहना होगा

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच – दोपहर 2 बजे IST और उसके बाद 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन (दोपहर 2 बजे IST)

अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन (शाम 4 बजे IST)

मनु भाकर और रिदम सांगवान – फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष 8 में रहना होगा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular