Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentparis olympics 2024 : विनेश फोगाट के समर्थन में बोले बॉलीवुड सितारे...

paris olympics 2024 : विनेश फोगाट के समर्थन में बोले बॉलीवुड सितारे – Prabhat Khabar

विनेश फोगाट के समर्थन में बॉलीवुड सितारे

paris olympics 2024 : ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड के करीब खड़ी विनेश फोगाट को कुछ ग्राम वजन के कारण गेम से बाहर कर दिया गया है. इस डिसिजन ने देशभर में स्पोर्ट्स लवर्स को निराश कर दिया है. विनेश खुद भी इस डिसिजन से बहुत दुखी हैं. उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.

विनेश फोगाट का ओलंपिक्स से बाहर होना

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक्स 2024 से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिस्क्वलिफाई कर दिया गया है. इस फैसले से विनेश और उनके फैंस को बहुत बड़ा धक्का लगा है. पूरे देश को उम्मीद थी कि वह फाइनल में पहुंचकर गोल्ड जीतेंगी. लेकिन इस डिसिजन ने सभी की उम्मीदों को तोड़ दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा का समर्थन

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “यकीन नहीं हो रहा!!!!!! मैं इमेजिन नहीं कर सकती कि अब आप कैसा महसूस कर रही होंगी और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है सिवाय इसके कि आप चैंपियन थी, हैं और हमेशा रहेंगी!!!!”

सोनकाशी सिन्हा की इंस्टाग्राम स्टोरी

स्वरा भास्कर का सवाल

स्वरा भास्कर ने इस मामले पर रियेक्ट करते हुए कहा, “कौन यकीन करता है इस 100 ग्राम ज्यादा वजन वाली कहानी पर?” स्वरा ने भी इस निर्णय को गलत बताया और विनेश को अपना सपोर्ट दिया है.

Paris Olympics 2024
स्वरा भास्कर की इंस्टाग्राम स्टोरी

Also read:अजय देवगन ने गुरुद्वारे में लगाई हाजिरी, मृणाल ठाकुर का भंगड़ा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ की धमाकेदार शुरुआत

Also read:Akshay Kumar ने कपिल शर्मा शो के सेट पर हवा में बेहोश व्यक्ति की बचाई जान, देखें VIDEO

फरहान अख्तर का हौसला बढ़ाना

फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट की एक तस्वीर शेयर की और उन्हें हिम्मत देते हुए लिखा, “विनेश… कोई केवल इमेजिन कर सकता है कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाई हैं. आपके लिए दिल टूट गया है कि आपकी जर्नी इस तरह खत्म हुई. लेकिन जान लें कि हम सभी को आप पर और गेम के लिए की गई आपकी मेहनत पर बहुत गर्व है. आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहेंगी.

सामंथा का इमोशनल मेसेज

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने भी अपनी निराशा जताते हुए लिखा, “कई बार, सबसे ज्यादा पावरफुल इंसान को सबसे अधिक हर्डल्स का सामना करना पड़ता है. याद रखें कि आप अकेली नहीं हैं, ऊपरवाले की आप पर नजर है. कठिनाइयों के बीच भी डटे रहने की आपकी असाधारण क्षमता वाकई काबिले तारीफ है. प्रॉब्लम्स के बीच स्ट्रांग बन कर खड़े रहना और आपकी हिम्मत दोनों को सलाम करती हू, हम हमेशा आपके साथ है, हर सिचुएशन में.

विनेश फोगाट का ओलंपिक्स 2024 से बाहर होना देशभर में चर्चा का टॉपिक बना हुआ है. उनके समर्थन में कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए हैं और उन्होंने अपनी फेलिंग्स शेयर की है. विनेश फोगाट के जज्बे और हिम्मत को प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से सलाम, आपका सफर सच में कबीले तारिफ है.

Also read:वरुण धवन ने अपनी आने वाली सीरीज की रिलीज डेट को लेकर दिया जबरदस्त हिंट, 1 अगस्त का रहस्य खुल सकता है

Entertainment trending videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular