Sunday, November 17, 2024
HomeSportsParis Olympic 2024: पेरिस ओलिंपिक में एथलीटों को मिलेगा सुनहरा मौका, निशाने...

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलिंपिक में एथलीटों को मिलेगा सुनहरा मौका, निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड

Paris Olympic 2024: खेलों का महाकुंभ का आगाज 26 जुलाई से पेरिस में हो रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी. सभी देशों के खिलाड़ी अपने देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं भारत के 117 खिलाड़ी भी ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत के साथ उन ओलिंपिक रिकॉर्ड पर भी नजर रहेंगी, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है. इसमें सबसे अधिक रिकॉर्ड अमेरिका के खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.

Paris Olympic 2024: माइकल फेल्प्स बीजिंग ओलिंपिक में रचा इतिहास

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स बीजिंग ओलिंपिक के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में एक हैं. उनको सबसे महान ओलिंपियन भी माना जाता है. उन्होंने बीजिंग ओलिंपिक 2008 में इतिहास रच दिया, जब एक ही एथलीट के तौर पर सबसे ज्यादा पदक जीते. माइकल फेल्प्स ने इस खेलकुंभ में भाग ली गयी सभी आठ स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने इनमें से सात स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिये.

Paris Olympic 2024: जमैका के बोल्ट के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

जमैका के उसैन बोल्ट भी सर्वकालिक महान ओलिंपिक खिलाड़ियों में एक हैं, जिन्होंने बीजिंग ओलिंपिक में पुरुष 100 मीटर दौड़ में 9.69 सेकेंड का समय निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बोल्ट इस रेस में इतना आगे निकल गये थे, कि लाइन पार करने से पहले ही जश्न मनाने लगे थे. बोल्ट ने बाद में 2009 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Paris Olympic 2024: अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर ने रचा है इतिहास

उर्फ फ्लोजो ने 1988 में सियोल में हुए ओलिंपिक गेम्स में 200 मीटर रेस में जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वह आज तक टूट नहीं सका है. फ्लोजो ने 200 मीटर रेस में 21.34 सेकंड का समय निकाल इतिहास रच दिया था.

Paris Olympic 2024: तैराक कैलेब ने निकाला 49.46 सेकेंड का समय

अमेरिका के तैराक कैलेब ड्रेसेल ने तोक्यो ओलिंपिक 2020 में पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में 49.45 सेकेंड का समय निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड 0.05 सेकेंड के समय से तोड़ दिया

Paris Olympic 2024: नॉर्वे के तेज दौड़ धावक कार्स्टन वारहोम

नॉर्वे के रहने ं तेज दौड़ धावक कार्स्टन वारहोम ने भी तोक्यो ओलिंपिक में पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 45.64 सेकेंड का समय निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

Paris Olympic 2024: केन्या के डेविड रुडिशा ने 2012 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन ओलिंपिक 2012 में केन्या के मध्यम दूरी के धावक डेविड रुडिशा ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 1 मिनट 41 सेकेंड का समय निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. यह प्रदर्शन आज तक बेजोड़ है.

Paris Olympic 2024: 8.90 मीटर छलांग लगा चुके हैं अमेरिका के बॉब बीमॉन

अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन ने 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलिंपिक गेम्स में 8.90 मीटर यानी के 29.2 फीट की छलांग लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इस जंप ने उनको न केवल गोल्ड मेडल दिलाया, बल्कि वह तत्कालीन रिकॉर्ड से भी दो फीट आगे निकल गये थे. बीमॉन के इस रिकॉर्ड के नजदीक अब तक कोई नहीं पहुंच सका है.

Paris Olympic 2024: जमैका की टीम ने लंदन ओलिंपिक में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन ओलिंपिक 2012 में जमैका की टीम ने 4×100 मीटर रिले दौड़ में 36.84 सेकंड का समय निकाल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उसैन बोल्ट इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे.

Paris Olympic 2024: तोक्यो ओलिंपिक 2020 में लेव्रोन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड

तोक्यो ओलिंपिक 2020 में अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन लेव्रोन ने भी 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 51.46 सेकेंड समय निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. खास बात यह है कि सिडनी, ओलिंपिक के बाद भी दो बार अपना रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular