Paris Fashion Week 2024: आलिया भट्ट इंडस्ट्री की मंझी हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हर मोड़ पर इस बात को साबित करने से नहीं चूकती हैं कि वह जो चाह ले उसे हासिल कर सकती हैं. हाल ही में वह अपनी पहली एक्शन फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर में खतरनाक एक्शन करते नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस आगामी ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में ग्रैंड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हैं.
पेरिस फैशन वीक 2024 में ग्रैंड डेब्यू करेंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट 2024 में मेट गाला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पेरिस फैशन वीक 2024 में लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस 23 सितंबर को ले डेफाइल लोरियल पेरिस में रनवे पर चलेंगी.
Also Read Jigra Teaser Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का जबरदस्त टीजर रिलीज, भाई को बचाने के लिए एक्शन अवतार में दिखीं एक्ट्रेस, कहा ‘अब तो बच्चन बनना है’
Also Read Alia Bhatt के ‘घर मोरे परदेसिया’ की अकादमी ने की तारीफ, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया आभार
इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ करेंगी रैंप वॉक
आलिया भट्ट 23 सितंबर को प्लेस डी लोपेरा में रनवे पर चलेंगी. यहां आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड की फैशन क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा लीला बेखती, मैरी बोचेट, सिंडी ब्रूना, वियोला डेविस, जेन फोंडा, लूमा ग्रोथ, केंडल जेनर, लिया केबेडे, अजा नाओमी किंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, बेबे वियो और यसेल्ट भी रैंप वॉक करते नजर आएंगी.
पेरिस फैशन वीक 2024 का थीम
पेरिस फैशन वीक 2024 के रनवे की थीम ‘वॉक योर वर्थ’ है. जो फैशन और ब्यूटी की संस्कृति को फैशन शो और रनवे के माध्यम से दुनिया भर में महिलाओं के बीच एकजुटता को बढ़ावा देता है.
पेरिस फैशन वीक 2024 के लिए आलिया का उत्साह
पेरिस फैशन वीक के इस साल के जश्न को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि, ‘पहली बार हमेशा विशेष होता है और पेरिस फैशन वीक में लोरियल पेरिस के साथ ले डिफाइल के लिए वॉक करके मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. ऐसी प्रेरक, शक्तिशाली और आत्मविश्वासी महिलाओं के बीच होना मेरे लिए गर्व का क्षण है और मैं इस मंच पर उनके साथ शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती जो भाईचारे और सशक्तिकरण का जश्न मनाता है.’