Stock Market: लेबनान पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों से गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार से ही हाहाकार मचा हुआ है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,264.2 अंक गिरकर 83,002.09 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 208.05 अंक फिसलकर 25,588.85 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले, मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 84,266.29 पर और एनएसई पर निफ्टी 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 25,807.35 पर बंद हुए थे.
बीएसई सेंसेक्स के 22 शेयरों में नुकसान
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक नुकसान एशियन पेंट्स को हुआ. इसका शेयर 2.34% गिरकर 3200.35 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड ट्रुबो, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर मुनाफे में हैं.
इसे भी पढ़ें: Credit Card: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, लोन लेकर भर रहे बिल
एशियाई बाजारों में दशहत का माहौल
लेबनान पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों से एशियाई बाजारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट में कारोबार बंद है. हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच जापान का निक्केई225 हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.16% की बढ़त के साथ 2,656.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड बुधवार को 1.17% की तेजी के साथ 74.77% डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: महंगाई पर रघुराम राजन ने दी बड़ी चेतावनी, ऐसे तो आरबीआई से लोगों का उठ जाएगा भरोसा