Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentPandya Store Off Air: कंवर ढिल्लों ने सीरियल के ऑफएयर होने पर...

Pandya Store Off Air: कंवर ढिल्लों ने सीरियल के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी

Pandya Store Going Off Air: रोहित चंदेल, प्रियांशी यादव स्टारर टेलीविजन शो पंड्या स्टोर सबसे पसंदीदा हिंदी सीरियल में से एक रहा है. यह शो अक्सर टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में रहता है और सोशल मीडिया पर इसकी अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में सीरियल में 5 साल का लीप आया था. जिसके बाद दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आने लगी. पिछले महीने रेटिंग में गिरावट देखने के बाद चैनल ने पंड्या स्टोर की जगह एक नया शो लाने का फैसला किया. जिससे यह साफ हो गया कि पॉपुलर सीरियल ऑफएयर होने वाला है.

कंवर ढिल्लों ने सीरियल के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी
कंवर ढिल्लों ने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा, जब उन्हें शो के खत्म होने के बारे में पता चला तो काफी बुरा लगा था. एक्टर ने कहा, “मैं अलग हो गया हूं और मुझे टीम के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि शो की वजह से लगभग 30-400 लोगों के घर चले रहे हैं और जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट मिलता है, क्योंकि मैंने 1 साल के लिए काम किया है. सच में क्रू के लिए काफी बुरा लग रहा है.”

Also Read- Pandya Store: क्या ऑफएयर हो रहा है पंड्या स्टोर, रोहित चंदेल ने खोला सस्पेंस, कही ये बात

Also Read- TRP Report Week 21: अनुपमा को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, जानें बाकी शोज की क्या रही रेटिंग

Also Read- Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के सीरियल में इस शख्स की हुई एंट्री, टीटू का काला सच आएगा सामने

पंड्या स्टोर को कंवर ढिल्लों ने बताया खूबसूरत शो
कंवर ढिल्लों ने पंड्या स्टोर को ‘खूबसूरत शो’ कहा और कहा कि इसने चैनल के लिए अच्छी टीआरपी पैदा की. उन्होंने स्टोरीलाइन में लीप लाने पर भी नाराजगी जताई. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंवर ढिल्लों वर्तमान में उड़ने की आशा में नजर आ रहे हैं. सह-कलाकार नेहा हरसोरा का यह शो सोमवार से रविवार तक स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

भावेन मकवाना ने सीरियल के ऑफयर होने को किया था कंफर्म
शाबाज अब्दुल्ला उर्फ ​​भावेन मकवाना ने फिल्मीबीट संग बातचीत में पंड्या स्टोर के इस महीने के अंत में बंद होने की खबर की पुष्टि की. अभिनेता ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जीवन में जो कुछ भी शुरू होता है, उसे एक न एक दिन खत्म होना ही पड़ता है. यह बहुत सरल है… जीवन का चक्र इसी को कहते हैं. मैं इस बात से परेशान हूं कि पंड्या स्टोर इतने लंबे समय तक चलने के बाद ऑफ-एयर हो रहा है, लेकिन मुझे पता है कि मुझे जल्द ही कोई और प्रोजेक्ट मिलेगा, लेकिन हां, मैं पंड्या स्टोर के इन दिनों को याद करूंगा. मैं सेट को, पूरी टीम को मिस करूंगा.”

Also Read- Pandya Store के ऑफएयर होने पर धवल ने तोड़ी चुप्पी, रोहित चंदेल बोले- शो के अचानक बंद…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular