Panchayat 3 Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह टीवीएफ की अब तक की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक है. अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका जीतेन्द्र कुमार ने निभाई है. कहानी यह है कि वह फुलेरा नामक गांव में सचिव की नौकरी करता है. पहले दो सीजन को सभी से खूब तारीफे मिली थी. यह उन विषयों पर केंद्रित था, जो ग्रामीण भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. अब, मेकर्स ने फाइनली पंचायत 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने इसे दो दिन पहले ही रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दे दिया.
पंचायत सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
द वायरल फीवर की ओर से निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित, पंचायत का नया सीजन फुलेरा-वासियों की अनलिमिटेड मस्ती को दिखाता है. ट्रेलर में रिटर्निंग स्टार कास्ट जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका को दिल और राजनीति में उलझते हुए देखा गया है.
Also Read-Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा
Also Read- Panchayat 3 का नया पोस्टर हुआ जारी, मेकर्स खोज रहे फुलेरा गांव के लिए नया सचिव, आप भी भेज सकते हैं CV
Also Read- Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख
फुलेरा गांव में ही रहेंगे जितेंद्र कुमार
दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक नए ‘सचिव’ से होती है, जो अपना परिचय ग्राम प्रधान से कराता है, जिसका किरदार रघुबीर यादव निभा रहे हैं. इससे पहले कि दर्शक जितेंद्र कुमार को ‘सचिव’ के रूप में न देखकर निराश हो जाएं, ट्रेलर से पता चलता है कि उनका ट्रांसफर स्थगित कर दिया गया है, और वह फुलेरा के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे.
चुनावी बुखार को दिखाता है पंचायत 3
हालांकि, अभिषेक त्रिपाठी फुलेरा गांव की स्थानीय राजनीति से दूर रहने की कोशिश करते हैं. इस बीच, ग्रामीण ‘प्रधान’ (मुखिया) के चुनाव की तैयारी होती हैं. मुकाबला मौजूदा प्रधान यादव और दुर्गेश कुमार के भूषण (बंराकस) के बीच है. जैसे ही वे ग्रामीणों को वोट देने के लिए मनाने का अभियान चलाते हैं, हमें देश में चल रहे चुनावी बुखार पर एक मजेदार मोड़ देखने को मिलता है. निर्माताओं के अनुसार, ‘पंचायत’ का नया सीजन पिछले दो सीजन से काफी मजेदार होने वाला है. दर्शकों को यह सीरीज 28 मई से प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.
Also Read- Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख