व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत का बड़ा महत्व होता है.बड़ा पर्वत भावुक और स्नेही स्वभाव को बताता है.
Significance Of Shukra Parvat : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, समुद्र शास्त्र के अलावा कई शास्त्रों की मान्यता है, जो आपके भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं और भविष्य सुधार के उपाय भी बताते हैं. इसके अलावा पंडित और ज्योतिषी आपके शरीर के विभिन्न अंगों को देखकर भी कई सारे राज बता देते हैं. इनमें मुख्य हैं हाथ की रेखाएं, जिनके बारे में सभी ने सुना होगा. यह रेखाएं आपकी उन्नति के बारे में बताती हैं और यदि जीवन में कुछ समस्याएं हैं तो उनका कारण भी हाथ की रेखाओं को माना जाता है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत का बड़ा महत्व होता है. यह गहन संकेतक के रूप में देखा जाता है. साथ ही यह आपकी जिंदगी में रिश्तों, रोमांस और आनंद का खुलासा करता है. कैसा होता है इसका आकार, क्या है महत्व और क्या हैं फायदे? आइए जानते हैं.
कैसा होता आकार
हर व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत का आकार अलग-अलग हो सकता है. बड़ा पर्वत भावुक और स्नेही स्वभाव को बताता है. वहीं छोटा पर्वत अंतरंगता के लिए अधिक आरक्षित दृष्टिकोण को दर्शाता है. इसके अलावा यदि पर्वत पर क्रॉस या प्रतिच्छेदी रेखाएं जैसे चिह्न दिखाई देते हैं तो यह आपके भविष्य के अच्छे और बुरे मामलों के बारे में संकेत देती हैं. वहीं यदि ऊपर ज्यादा रेखाएं हैं तो यह आपके भविष्य को लेकर अलर्ट करती हैं.
यह भी पढ़ें – भाई को दिलाना चाहती हैं चौतरफा तरक्की? बहनें रक्षाबंधन पर करें इन 4 चीजों का दान, भाग्य का भी मिलेगा पूरा साथ
शुक्र पर्वत का महत्व
आपकी हथेली में मौजूद शुक्र पर्वत किसी व्यक्ति के प्रेम और अंतरंगता के प्रति झुकाव समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह रिश्तों और रोमांटिक संबंधों की खोज पर जोर देता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपकी हथेली में शुक्र पर्वत है तो आप किसी को अपनी ओर आकर्षित करने में जल्दी सफल होते हैं. वहीं आप भी दूसरों के प्रति अधिक प्रेम रखते हैं.
यह भी पढ़ें – रुकिए, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती? जानिए अपने भाई को रक्षाबंधन पर कैसी और किस रंग की राखी बांधे?
जीवन पर प्रभाव
-जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत उत्तम स्तर का होता है, वे सुंदर नजर आते हैं. साथ ही ऐसे लोग पूरी तरह से सभ्य भी होते हैं.
-ऐसे व्यक्ति के व्यक्तित्व का दूसरे लोगों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.
-शुक्र पर्वत उत्तम स्तर का होने पर स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है.
-ऐसा व्यक्ति बहुत ही साहसी होता है.
– यदि आपकी हथेली में पर्वत अधिक विकसित नहीं है तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव विनम्र या डरपोक हो सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 07:34 IST