Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentमालदीव में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan,...

मालदीव में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan, यकीन नहीं हो तो देखें PHOTOS

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी बी-टाउन के रूमर्ड कपल हैं. स्टार्स को अक्सर एक दूसरे संग लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है. इन-दिनों पलक और इब्राहिम मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों ने सीधे तौर पर इसे कंफर्म नहीं किया है, बल्कि उनके इंस्टाग्राम पोस्ट हिंट दे रहे हैं. फैंस भी कमेंट सेक्शन पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पलक तिवारी ने मालदीव वेकेशन की फोटोज की शेयर

पलक ने अपने मालदीव वेकेशन की फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें उन्हें अलग-अलग कलर के स्विमसूट में स्पॉट किया जा सकता है. वह स्कूबा डाइविंग, रोमांटिक डिनर और स्विमिंग पूल में स्वीम करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की तसवीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. पलक ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ”वेकेशन गर्ल.”

इब्राहिम अली खान ने भी मालदीव से फोटोज किए शेयर

इब्राहिम अली खान की बात करें तो उन्होंने भी उसी रिसोर्ट से तसवीरें शेयर की हैं, जहां पलक ठहरी थी. स्टारकिड को पूल में अपना सिक्स पैक फ्लॉन्ट करते देखा गया. इसके अलावा उन्होंने कई सेल्फी भी शेयर की, जिसमें रोमांटिक डिनर से लेकर समंदर किनारे लंच करना शामिल है. व्हाइट शर्ट में इब्राहिम काफी हैंडसम लग रहे हैं. इब्राहिम ने पोस्ट को कैप्शन नहीं दिया, लेकिन एक चेहरे के साथ सूरज जोड़े.

पोस्ट पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इब्राहिम और पलक के पोस्ट्स पर नेटिजन्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, ”फोटोज से इब्राहिम और पलक अपने रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं… साथ में दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पलक के साथ इब्राहिम अच्छा लगता है, प्यारी और खूबसूरत जोड़ी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पलक और सैफ अली खान का बेटा एक साथ हैं और वे बहुत अच्छे दिखने वाले कपल हैं.”

Also Read- क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही पलक तिवारी, मां श्वेता तिवारी बोलीं- ‘हर लड़के के साथ…’

Also Read- पलक तिवारी ओर इब्राहिम अली खान की डेटिंग रूमर्स ने कई बार बटोरी सुर्खियां… अब इंस्टाग्राम पर दिखा प्यार



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular