Thursday, November 14, 2024
HomeWorldQuetta Railway Station Blast: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा...

Quetta Railway Station Blast: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा डाला, अबतक 26 की मौत

Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर बम धमाका उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे. क्वेटा डिवीजन के कमिश्नर हमजा शफकत ने इसे आत्मघाती हमला बताया. बम धमाके से पूरा का पूरा रेलवे स्टेशन उड़ गया. चारों तरफ चीख पुकार मची गई. विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के क्वेटा में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. इससे पहले क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था. उन्होंने बताया, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव एवं कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों एवं मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के उपचार के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular