Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldPakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन और सूचना सचिव को इस्लामाबाद पुलिस...

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन और सूचना सचिव को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया

Pakistan: इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर खान और सूचना सचिव रऊफ हसन को PTI सचिवालय से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तारी के बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कानून प्रवर्तन निदेशालय की आलोचना करते हुए उन पर कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. PTI ने एक बयान में कहा, “यह बिल्कुल शर्मनाक है कि इस्लामाबाद पुलिस किस तरह से देश के हर कानून का मजाक बना रही है और उसकी उपेक्षा कर रही है. पाकिस्तान में जंगल का कानून चल रहा है!”

दस्तावेज़ और उपकरण जब्त

इसके अलावा, PTI ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान पार्टी सचिवालय से कंप्यूटर और अन्य सामान भी जब्त किए. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील अली एजाज बट्टार ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा कि बैरिस्टर गोहर अली खान और सूचना सचिव रऊफ हसन को “पार्टी के कार्यालय से इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.”

बट्टार ने Χ प्लेटफार्म पर लिखा, “मुझे अभी पार्टी के कार्यालय से एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि 300 से 400 पुलिसकर्मी कार्यालय पहुंचे और PTI चेयरमैन बैरिस्टर गोहर और सूचना सचिव रऊफ हसन को गिरफ्तार किया.”

Also read: Kamala Harris: ‘मेरा लक्ष्य जीतना है,’ जो बाइडन के ‘निस्वार्थ और देशभक्त’ कार्य की तारीफ

PTI ने भी Χ प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पार्टी के मुख्यालय के बाहर कई पुलिस वाहनों और कुछ अधिकारियों को दिखाया गया है. अपने बयान में, PTI ने कहा, “शायद एक दिन IG इस्लामाबाद, कठपुतली सरकार, इस तरह के बड़े समूहों को असली अपराधियों को पकड़ने और रोकने के लिए तैनात करेगी, बजाय इसके कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पीछे पड़े.” PTI नेता खुर्शीद शेर ज़मान ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी पार्टी के कार्यालय से दस्तावेज़ और उपकरण जब्त कर रहे हैं.

उन्होंने Χ पर एक पोस्ट में लिखा, “हमें बताया गया है कि उन्होंने स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया और जेल वैन के आने का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने कंप्यूटर और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ले लिए हैं.”

Jharkhand Trending News


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular