Pakistan Protests Video: पाकिस्तान में प्रदर्शन हिंसक हो चुका है. इस्लामाबाद के रेड जोन में पूर्व पीएम इमरान खान समर्थक प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं. इस बीच, खान की पत्नी बुशरा बीबी का नाम सामने आ रहा है. सरकार के मंत्रियों ने कहा कि बुशरा पीटीआई के कार्यकर्ताओं को भड़का रही है. प्रदर्शन को लेकर अंग्रेजी वेबसाइट डॉन ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि सरकार के मंत्रियों ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और बुशरा का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग उस वक्त भाग खड़े हुए जब इस्लामाबाद के डी-चौक से पीटीआई प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई कर रही थीं.
Islamabad Video : इमरान खान के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे गए
प्रदर्शनकारी पीटीआई संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जाने की खबरें भी आई थीं. रविवार से ही पीटीआई समर्थको के काफिले देशभर की सड़कों पर घूम रहे हैं. डॉन डॉट कॉम ने बताया कि भारी आंसू गैस के गोले छोड़े गए. सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने डी-चौक से पीछे हटना शुरू कर दिया. पाकिस्तान रेंजर्स ने लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था.
Read Also : Pakistan Violence: इमरान समर्थकों का भारी बवाल, ‘शूट एट साइट’ का आदेश, हिंसा में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, देखें VIDEO
ब्लू एरिया को खाली कराया गया
पाकिस्तान के सरकारी टीवी पीटीवी ने कहा कि ब्लू एरिया को खाली करा लिया गया है. फिलहाल कोई ऑपरेशन नहीं चल रहा है.
प्रदर्शन से जुड़ी अबतक की बड़ी बातें
- बुधवार को इस्लामाबाद में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे.
- बैरिस्टर सैफ ने कहा कि इमरान खान ने प्रदर्शन स्थल को बदलने करने पर सहमति जताई.
- पीटीआई ने कहा कि कैदियों की रिहाई की शर्त पर बातचीत की जाएगी.
- पीटीआई-सरकार की ‘बातचीत’ में गतिरोध जारी है.
- पीएम शहबाज ने ‘प्रदर्शनकारियों के हमले’ की निंदा की, जिसमें 4 कर्मियों की मौत हो गई.
- पीटीआई ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने गोला-बारूद से गोलीबारी की, जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, 4 घायल हो गए.
- इंटरनेट चौथे दिन भी बंद रहा.
- पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि ‘उपद्रवियों’ से निपटने के लिए सेना तैनात की गई.
- बेलारूसी राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद में पीएम शहबाज के साथ मीडिया को संबोधित किया.
- राजनीतिक अनिश्चितता के कारण पीएसएक्स 3,500 अंक गिरा.