Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldPakistan politics: इमरान खान की पत्नी पर छाए संकट के बादल,11 से...

Pakistan politics: इमरान खान की पत्नी पर छाए संकट के बादल,11 से ज्यादा मामलों में घिरी

Pakistan politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर संकटों का साया और गहरा गया है. रावलपिंडी जिला पुलिस ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक सनसनीखेज रिपोर्ट पेश की, जिसमें खुलासा हुआ कि बुशरा बीबी को सेना मुख्यालय पर नौ मई में हुए हमले समेत 11 मामलों में संदिग्ध पाया गया है. 49 वर्षीय बुशरा बीबी, जो इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने पति इमरान खान के साथ बंद हैं, पर लगे आरोपों की सूची चौंका देने वाली है.

Also read: Israel : खतरे की घंटी, इसराइली सीमा पर तनाव के बीच ब्रिटेन ने लिया बड़ा फैसला

न्यायालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे बुशरा बीबी के खिलाफ दर्ज सभी मामलों का ब्योरा पेश करें, जिसके जवाब में पुलिस ने ये रिपोर्ट सौंपी. इसके अलावा, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अभियोजक ने अदालत के आदेश का पालन करते हुए बताया कि बुशरा बीबी के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन रावलपिंडी और एक लाहौर में है.

Also read: European Union की बड़ी घोषणा: भारत, बांग्लादेश और फिलीपींस को मिलेंगे 2.4 मिलियन यूरो

हालांकि, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और बलूचिस्तान पुलिस ने अभी तक बुशरा बीबी के खिलाफ मामलों का विवरण नहीं दिया है. अदालत ने उन्हें सोमवार तक का समय दिया है और तब तक सुनवाई स्थगित कर दी . इस मामले में उठ रहे नए-नए खुलासों ने पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मचा दी है, और अब सभी की नजरें आगामी सुनवाई पर टिकी हैं.

यह भी देखें-


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular