Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsPak vs Ban: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटा दिया...

Pak vs Ban: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटा दिया धूल, जीत के बेहद करीब

Pak vs Ban: पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के साथ मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हालत खराब नजर आ रही है. पहल टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बना डाले. सभी कयास लगा रहे हैं कि बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट मुकाबले को जीत भी सकती है.

Pak vs Ban: बांग्लादेश ने की कमाल की बल्लेबाजी

पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 117 रनों की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश के लिए पहले मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने करिश्माई साझेदारी की और फिर रहीम ने मेहंदी हसन मेराज के साथ मिलकर कमाल कर दिया. बांग्लादेश के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखकर खुद पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आंखे मिचने लगे. 218 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद रहीम और दास स्कोर को 332 रनों तक ले गए. फिर रहीम और मेराज ने 196 रनों की साझेदारी कर डाली.

ALSO READ: Neeraj Chopra तोड़ेंगे अरशद नदीम का रिकॉर्ड, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

Pak vs Ban: दोहरे शतक से चूके रहीम

बांग्लादेश के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे रहीम अपने दूसरे टेस्ट शतक से चूक गए. रहीम ने 341 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 191 रनों की पारी खेली. वह अपने दोहरे शतक से महज 9 रन दूर थे. मगर वहा इस आंकड़े को पार ना कर सके. वहीं मेहंदी हसन मेराज ने 179 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. इससे पहले लिटन दास ने 56 रनों की पारी खेली. लिटन दास के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शादमान इस्लाम ने भी 93 रनों का योगदान दिया. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा नसीम शाह को तीन सफलता मिलीं. एक विकेट सैम अयूब ने निकाला.

Pak vs Ban: दूसरी पारी में पाकिस्तान को लगा पहला झटका

117 रनों का पीछा करने और अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लग गया है. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने एक विकेट भी गंवा दिया है. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सैम अयूब दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी और स्थिति को देखते हुए सभी कयास लगा रहे हैं कि बांग्लादेश इस पहले टेस्ट मैच को जीत जाएगी. स्पिन ऑलराउंडर मेहंदी हसन मेराज ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी टीम की जीत का दावा किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान टीम इस मुकाबले में बांग्लादेश से 89 रन पीछे है.

2024 में पाकिस्तान कितने वनडे खेलेगा?

2024 में पाकिस्तान क्रिकेट का कार्यक्रम: 2024 में PAK टेस्ट, वनडे और T20I मैचों की पूरी सूची पाकिस्तान को 2024 तक दस टेस्ट, नौ एकदिवसीय और 25 टी20 मैच खेलने हैं, जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप शामिल नहीं है, जो 1 जून से 29 जून 2024 तक होने वाला है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अध्यक्ष कौन है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मानकों और स्टेडियमों के बीच भारी अंतर है. नकवी ने माना कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सुविधाओं में सुधार करना पीसीबी की जिम्मेदारी है.

क्रिकेट में पाकिस्तान का जनक कौन है?

अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक भी कहा जाता है. उन्हें पाकिस्तान बोर्ड ऑफ कंट्रोल और सेलेक्टर्स का चेयरमैन भी बना दिया गया. गुल मोहम्मद उस समय अपनी धुआंधार बैटिंग और मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए काफी जाने जाते थे. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1921 को पंजाब के लाहौर में हुआ था.

ALSO READ: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की हो सकती है कप्तानी से छुट्टी, MI के इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular