Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentGullak 4 से लेकर मैदान तक, ओटीटी पर देखें ये मूवी-वेब सीरीज

Gullak 4 से लेकर मैदान तक, ओटीटी पर देखें ये मूवी-वेब सीरीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसे आप घर पर देखकर खूब आंनद ले सकते हैं. अभी तक दर्शक पंचायत सीजन 3 के रिलीज के खुमार से बाहर नहीं निकले है, इसी बीच टीवीएफ ने अपना एक और सीरीज रिलीज कर दिया. टीवीएफ का एक और पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. इसके अलावा मैदान भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मैदान हुई ओटीटी पर रिलीज
अजय देवगन की फिल्म मैदान 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जून से अमेजन पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के लाइफ पर बेस्ड है. मूवी में प्रियामणि भी है, जो अजय की पत्नी के रोल में दिखी है. इसके अलावा इसमें गजराज राव और रुद्रनील घोष भी है. मूवी को अगर आप किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो घर बैठे इसे आप एजॉय कर सकते हैं.

Gullak 4 Twitter Review: मिश्रा परिवार की कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिल में उतर गई, फैंस बोले- शो जिंदगी का एक हिस्सा लगता है

गुल्लक सीजन 4 और बड़े मियां छोटे मियां इस ओटीटी पर देखें
वहीं, मिश्रा परिवार एक बार फिर से वापस आ गया है. गुल्लक सीजन 4 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी कहानी आपको अपने परिवार की कहानी जैसी लगेगी. पारिवारिक मनोरंजक शो को आप पूरे फैमिली के साथ देख सकते हैं. इसमें गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और जमील खान ने मुख्य किरदार निभाया है. इसके तीन सीजन सुपरहिट हुए थे. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. वहीं, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी बड़े मियां छोटे मियां 6 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. मूवी सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular