Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentOTT Adda: नेटफ्लिस की ये टॉप 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, आपके दिमाग को...

OTT Adda: नेटफ्लिस की ये टॉप 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, आपके दिमाग को झकझोर कर रख देंगी

OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की टॉप फिल्मों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसमें सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों से लेकर एक्शन फिल्में भी शामिल हैं, जो आपके दिमाग को सुन्न कर देंगी. ऐसे में अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है और इन मजेदार फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इनके नाम बताते हैं.

फिर आई हसीन दिलरूबा

तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और सनी कौशल स्टारर फिर आई हसीन दिलरूबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. यह एक रोमांस थ्रिलर फिल्म है, जो इस वक्त सिर्फ ओटीटी ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म का निर्देशन जयप्रसाद देसाई ने किया है.

Also Read: OTT Adda: कंगना रनौत की ‘Emergency’ से पहले इन राजनितिक लीडर्स की बायोग्राफी को ओटीटी पर जरूर देखें

Also Read: Kalki 2898 AD OTT Release Date: प्रभास की फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

इंडियन 2

इंडियन 2 भी भारत समेत देश के अन्य देश में ट्रेंड कर रही है. यह फिल्म साल 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है, जिसके मुख्य किरदार में कमल हसन है. इस फिल्म में कमल हसन के अलावा रकुल प्रीत और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

महाराजा

विजय सेतुपति स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म महाराजा आपके दिमाग को झकझोर रख देगी. यह फिल्म थियेटर्स में 14 जून को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. अब यह फिल्म जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. दर्शक इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स के टॉप 5 ट्रेडिंग फिल्मों में से एक बन गई है. महाराज का निर्देशन निथिलन स्वामीनाथन ने किया है.

सवी

अभिनव देव की निर्देशित फिल्म सवी 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राने ने निभाया है. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और जमकर बवाल काट रही है. फिल्म की कहानी एक सामान्य हाउसवाइफ की है, जो अपने पति की रक्षा करने के लिए जी जान लगा देती है.

मिस्टर एंड मिसेज माही

जानवी कपूर और राजकुमार राव की भारत ड्रामा फिल्म एमआर एंड एमआरएस माही अब नेटफ्लिक्स पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है.

Entertainment Trending Videos

The post OTT Adda: नेटफ्लिस की ये टॉप 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, आपके दिमाग को झकझोर कर रख देंगी appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular