Ott Adda: सिनेमा की दुनिया में पौराणिक कथाओं और लोककथाओं पर आधारित फिल्में एक खास जगह रखती हैं. ये फिल्में पुरानी कहानियों और फोकलोर को जीवंत करने की एक शानदार कोशिश होती हैं। नेटफ्लिक्स पर भी ऐसी कई फिल्में हैं, जो इन कहानियों को नए अंदाज में पेश करती हैं.
महाराज: एक पौराणिक हिस्टोरिकल इंसिडेंट
महाराज आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है, जिसमें जयदीप अहलावत, शर्वरी और शालिनी पांडे जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. यह फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है और इसे नए नजरिए से पेश किया गया है.
कल्कि 2898 AD: साइंस और फोकलोर का संगम
कल्कि 2898 AD एक ऐसी फिल्म है, जो साइंस और फोकलोर का फ्यूजन है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फ्यूट्यूरिस्टिक दुनिया की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की भविष्यवाणी का जिक्र है . फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे.
बुलबुल: रहस्यमयी और अद्भुत कहानी
बुलबुल 19वीं सदी के बंगाल के बैकड्रॉप पर आधारित एक डार्क और सुसेपनेसफुल फिल्म है. यह कहानी बालिका वधू बुलबुल (त्रिप्ती डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी महिला बन जाती है और अपने घर की मालकिन होती है. इस फिल्म में पितृसत्ता और अंधविश्वास के विषयों को गहराई से छुआ गया है . बुलबुल की कहानी लोककथाओं में गहराई से रची-बसी है.
पहेली: एक अनोखी प्रेम कहानी
पहेली एक लोकप्रिय भारतीय लोककथा पर आधारित फिल्म है. अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक भूत की भूमिका निभाई है, जो एक नई नवेली दुल्हन लच्छी (रानी मुखर्जी) से प्रेम कर बैठता है. भूत उसके पति का रूप धरकर उसे वह प्यार और साथ देता है, जिसकी वह हकदार है.
Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में
Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में
Also read:आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं