OTT Adda: साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, अमरान, अब OTT पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन और साईं पल्लवी ने धमाकेदार एक्टिंग की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए, वे इसे अपने घर पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
क्या है अमरन की कहानी?
अमरन एक बायोग्राफिकल एक्शन फिल्म है, जो मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में उनकी बहादुरी और देशभक्ति को दिखाया गया है. साईं पल्लवी, राहुल बोस, और भुवन अरोड़ा ने भी शानदार अभिनय किया है.
फिल्म ने थिएटर में मचाया तहलका
अमरन ने थिएटर में 5 हफ्तों तक जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म का OTT रिलीज एक हफ्ते के लिए लेट हुआ. यह फिल्म तमिल, तेलुगू , हिंदी, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ अवेलेबल है.
अमरन के पीछे है यह दमदार टीम
फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामय ने किया है और इसे कमल हासन, R महेंद्रन, और विवेक कृष्णन ने प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक GV प्रकाश कुमार का है, जिसने फिल्म को और भी खास बना दिया है. इसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने मिलकर बनाया है.
नेटफ्लिक्स पर अमरन का मजा लें
अब आपको इस शानदार फिल्म को देखने के लिए थिएटर की जरूरत नहीं है. नेटफ्लिक्स पर अमरन को कभी भी देख सकते हैं. फिल्म लवर्स के लिए यह फिल्म मस्ट-वॉच है.
Also Read: Amaran Box Office: 28 दिन में फिल्म ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई, पोन्नियिन सेल्वन का रिकॉर्ड खतरे में
Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे