Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentOTT Adda: इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को देख, जान हलक में आ जाएगी

OTT Adda: इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को देख, जान हलक में आ जाएगी

OTT Adda: नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, यूट्यूब समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी थ्रिलिंग फिल्मों को सर्च करते-करते हो गए हैं बोर, तो थोड़ा ठहरिए, पानी पीजिए और खबर को अंत तक पढ़िए. क्योंकि आज हमने आपके मनोरंजन और उलझन दोनों का इंतजाम कर दिया है. आज हम आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन थ्रिलिंग फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको मजा तो खूब आएगी लेकिन आपकी जान तक हलक में आ जाएगी.

दृश्यम

क्राइम थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस का तड़का लगाने लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शामिल है दृश्यम. अजय देवगन की इस फिल्म के अब तक दो पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. बता दें कि यह फिल्म तमिल फिल्म दृश्यम का रीमेक है. फिल्म की कहानी सिर्फ एक डेट के इर्द गिर्द घूमती है, वह है 2 अक्टूबर. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या है 2 अक्टूबर की असली कहानी तो ओटीटी पर आज ही इसे निपटा लें. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Also Read OTT Adda: ये 5 वजह बनाती है विस्फोट को मस्ट वॉच फिल्म

Also Read Anurag Kashyap की वो 5 फिल्में, जिससे चमकी उनकी किस्मत, OTT पर हैं मौजूद

विक्रम वेधा

पुष्कर और गायत्री की निर्देशित विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. जब फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति जैसी दो बड़े कलाकार हों तो फिल्म का जबरदस्त होना तो बनता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम और जी5 पर उपलब्ध है.

आर्टिकल 15

अनुभव सिन्हा की निर्देशित साल 2019 की क्राइम ड्रामा फिल्म आर्टिकल 15 नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है, जो भारत में चल रहे जातिगत समस्यों को सुलझाता है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप की निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म के कुछ सीन जहां आपको हंसा हंसा कर लोट पोट करेंगे. वहीं, कुछ सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular