Saturday, October 19, 2024
HomeWorldIsrael vs Hamas Lebanon Iran War: हमास से जंग का एक साल,...

Israel vs Hamas Lebanon Iran War: हमास से जंग का एक साल, उजड़ गया गाजा! लेबनान में भारी तबाही, ईरान से जंग को तैयार इजराइल

Israel vs Hamas Lebanon Iran War: 7 अगस्त 2023 को गाजा पट्टी के रास्ते इजरायल में घुसकर हमास के लड़ाकों ने कत्लेआम किया था. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ अटैक कर दिया. हमास के हमले को आज एक साल पूरे हो गये हैं. इन बीते एक साल में इजराइल ने गाजा पर बेरहमी से हमला किया है. जर्रे-जर्रे पर बम बरसाए गए. इजराइल ने जंग की शुरुआत के साथ ही कह दिया था कि अब यह लड़ाई हमास के खात्मे के बाद ही रुकेगी. इजराइल एक साल से बिना रुके, बिना थके गाजा पर हमला कर रहा है. गाजा के अलावा इजराइल ने अपने निशाने पर हिजबुल्लाह और हूती को ले लिया है. लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल रात दिन बम बरसा रहा है. 7 अक्टूबर को जो घाव इजराइल को हमास ने दिया था उसकी कीमत हमास के साथ-साथ गाजा के लोग भी चुका रहे हैं.

41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
हमास पर इजराइल के हमले में अब तक 41 हजार लोगों फलस्तीनी लोगों की जान चली गई है. गाजा की 23 लाख की आबादी में से अधिकांश लोग विस्थापित हो गए हैं. युद्ध ने गाजा में जगह-जगह तबाही के निशान छोड़े हैं. इजरायल का दावा है कि हमास के साथ जंग में इजराइल ने 17,000 से अधिक हमास लड़ाकों को मार गिराया है. इधर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमलों में 41,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हमास के ब्रिगेड कमांडर और बटालियन कमांडर को भी ढेर किया है.

इजराइल बनाम इस्लामिक राष्ट्र
इजराइल और हमास की जंग सिर्फ गाजा तक ही सीमित नहीं रही. युद्ध जैसे जैसे आगे बढ़ ये अपनी चिंगारी कई संगठनों और देशों तक पहुंची. जंग की आग ईरान, लेबनान, यमन, इराक और सीरिया तक पहुंची. हमास के समर्थन में लेबनान का आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट से हमला किया. जिसके बाद इजराइल ने लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया. इजराइल की सेना ने हूतियों के ठिकानों पर भी हमला किया. वहीं इजराइल पर इससे नाराज होकर ईरान ने दो बार मिसाइलों से बड़ा हमला किया है. जिसके बाद ईरान और इजराइल का तनाव चरम पर है.

हमास के 40300 ठिकानों पर हमला
इजरायली सेना ने कहा है कि बीते एक साल में इजराइल ने गाजा पट्टी में 40300 ठिकानों को निशाना बनाया है. गाजा के 40000 से ज्यादा ठिकानों को इजराइल ने टारगेट किया. करीब 5 हजार सुरंगों को तबाह किया गया. ऐसा नहीं कि इसकी कीमत इजराइल को नहीं चुकानी पड़ी है. इजराइल पर हमास, लेबनान, हूति और ईरान की ओर से मिसाइल से हमला किया गया है. हमास ने इजराइल पर 13 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. वहीं 12 से ज्यादा रॉकेटों से लेबनान ने हमला किया है. इसके अलावा करीब 400 मिसाइल ईरान की ओर से इजराइल पर दागे गए हैं.

ईरान इजराइल में छिड़ सकता है भयंकर जंग
इजराइल और हमास की जारी जंग के बीच ईरान और इजराइल में भयंकर जंग छिड़ने के पूरे आसार बनने लगे है. ईरान इजराइल पर 400 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर चुका है. एक इजराइल भी पलटवार करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो खाड़ी इलाके में एक भयंकर युद्ध छिड़ सकता है.

Also Read: Muslim: ईरान-पाकिस्तान नहीं यह है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश! जानिए लिस्ट में सबसे कमजोर कौन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular