Gold: सोना खरीदना भारत में शुभ माना जाता है. खासकर, जब तीज-त्योहार हो, तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को हरतालिका तीज है और इससे पहले ही सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है. ऐसी स्थिति में जब आप तीज पर अपने घर की लक्ष्मी और जीवनसाथी को सिर्फ एक तोला सोने का कोई गहना खरीदकर दे देंगे, तब आपकी जिंदगी संवरने के साथ-साथ आपके घर की लक्ष्मी भी हमेशा खुश रहेंगी. आइए, पहले सोना-चांदी का ताजा भाव जान लेते हैं. इसके बाद फिर तीज पर एक तोला सोने का गहना खरीदने का प्लान बना लीजिएगा.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ता
ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने करीब 50 रुपये सस्ता होकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले, सोमवार को 99.9% शुद्ध सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 250 रुपये टूटकर 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. सोमवार को चांदी की कीमत 85,500 रुपये प्रति किलो थी.
वायदा बाजार में भी सोना गिरा
इतना ही नहीं, वायदा बाजार में भी जौहरियों की ओर से सौदा घटा देने से सोना का भाव 111 रुपये गिरकर 71,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में होने वाली डिलीवरी के अनुबंध का भाव 111 रुपये यानी 0.16% की गिरावट के साथ 71,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,956 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.20% की गिरावट के साथ 2,494.45 डॉलर प्रति औंस रह गया.
इसे भी पढ़ें: फ्री आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका, UIDAI की ये है आखिरी तारीख
वायदा कारोबार में चांदी भी सस्ती
वायदा बाजार में सोना के साथ-साथ चांदी भी सस्ती हो गई. जौहरियों ने चांदी के सौदों को भी घटा दिया, जिससे इसकी कीमत 391 रुपये की गिरावट के साथ 84,163 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 391 रुपये यानी 0.46% की गिरावट के साथ 84,163 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 30,258 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख चांदी की कीमत 1.11% की हानि के साथ 28.82 डॉलर प्रति औंस रह गई.
इसे भी पढ़ें: लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस डेट को DA का ऐलान कर सकती है सरकार