काजल मनोहर/ जयपुर:- गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही विशेष है. इस बार तीन राशियों के लिए यह पर्व बहुत खास है. वृषभ, सिंह और कुंभ राशि के जातकों के लिए कई दुर्लभ संयोग बना रहे हैं. पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री ने Local18 को बताया कि गुरु पूर्णिमा पर सूर्य, बुध और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे. इसके साथ ही गुरु वृषभ राशि में रहेंगे. इस दुर्लभ संयोग का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.
इन राशियों के लिए शुभ योग
वृषभ राशिः पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा का यह दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको करियर में तरक्की मिलती दिख रही है. आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. साथ ही व्यवसाय में वृद्धि होती दिख रही है. धन संबंधी मामलों में आपका दिन बहुत खास रहने वाला है. गुरु पूर्णिमा के पर्व पर इस राशि के जातकों पर अचानक धन प्राप्त होने की संभावना दिख रही है. इसके अलावा, इस दौरान आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
सिंह राशिः सिंह राशि के जातकों के लिए भी गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. इस दौरान आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. आपको विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है. धन संबंधी मामलों में भी आपको लाभ होगा. लंबे समय से रूके हुए कार्यों को गति मिलेगी.
कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों के लिए भी गुरु पूर्णिमा का यह दिन बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. इस दौरान इस राशि वाले लोगों के रूके हुए कामों में सफलता मिलने की संभावना है और नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. धन संबंधी मामलों में भी इस राशि को लाभ मिलेगा. इसके अलावा इस दौरान इस राशि के जातकों की सेहत भी अच्छी रहेगी.
गुरु पूर्णिमा पर क्या करें
गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और दीप जलाएं. इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान रखें. साथ ही गुरु पूर्णिमा पर पीली वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है. कुंडली में गुरु दोष हो, तो जीवन में बाधाएं आती हैं.
Tags: Guru Purnima, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 09:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.