Tuesday, November 5, 2024
HomeSportsOlympics: भारत में हो सकता है 2036 ओलंपिक्स, IOA ने दावेदारी का...

Olympics: भारत में हो सकता है 2036 ओलंपिक्स, IOA ने दावेदारी का बढ़ाया एक और कदम

2036 के ओलंपिक्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ विश्वास को बल दिखाते हुए भारत सरकार ने 2036 के ओलंपिक्स के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआआई के अनुसार युवा एवं खेल मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को औपचारिक चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने ओलंपिक समिति को अपना ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ भेजा है. इसके अनुसार भारत 2036 के ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों का आयोजन भारत में कराने की रुचि दिखाई है. 

प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास

सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका के नसाऊ, न्यूयॉर्क में भारत के ओलंपिक को होस्ट करने की इच्छा को व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि अभी पेरिस ओलंपिक समाप्त हुए हैं. आप बहुत जल्द भारत में भी ओलंपिक्स का आनंद उठाएंगे. हम अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं. भारत ने इस बार के ओलंपिक्स में 1 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया. 

भारत इन बड़ी स्पर्द्धाओं में अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहा है. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने लगातार बड़ी संख्या में पदक हासिल किए हैं. भारत ने कोई बड़ी प्रतिस्पर्द्धा के रूप में आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन किया था. 2028 का ओलंपिक लॉस एजेंल्स में 2032 का ओलंपिक ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. 2036 के ओलंपिक के लिए 10 से ज्यादा देशों की तरफ से दावेदारी पेश की गई है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के अनुसार भारत के सात तुर्की, पोलैंड, इजिप्ट, साउथ कोरिया और मैक्सिको समेत अन्य देश शामिल हैं. यदि भारत का चयन होता है, तो यह भारत की वैश्विक साख को और मजबूत करेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular