मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है.इस दिन बजरंगबली की पूजा आराधना का विशेष महत्व है.
Astro Tips Of Honey : सनातन धर्म में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का बड़ा महत्व है. हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है और उन्हें चिरंजीवी, मारुति, विद्यागुरु, पवन पुत्र आदि नामों से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि, भगवान राम को प्रसन्न करना है तो हनुमान जी को मनाना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की बात रामजी तक पहुंचाते हैं और साथ ही साथ अपने भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से शहद से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.
मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए विशेष है और इस दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. इस दिन भक्त हनुमान जी को कई सारी चीजों का भोग लगाते हैं. कोई गुढ़-चना का भोग लगाता है तो कोई लड्डू और मिष्ठान का. इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हनुमान जी को अर्पित करने पर आपके जीवन में चल रही कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. इन्हीं में से एक है शहद, आइए जानते हैं शहद अर्पित करने से होने वाले फायदों के बारे में.
यह भी पढ़ें – ये 4 राशिवाले बात करने में होते हैं मास्टर, अपनी बोली से सभी को बना लेते हैं दीवाना, क्या आप भी हैं उनमें से एक?
1.ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है
शहद का उपयोग कई सारे धार्मिक अनुष्ठानों में होता है और इसे देवताओं का अमृत माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप ग्रह दोष से ग्रसित हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो किसी भी दिन सुबह पीपल के पेड़ में शहद चढ़ाएं. इससे ग्रह दोष से छुटकारा मिल सकता है.
2.कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी
यदि आपको अपने कार्यक्षेत्र में असफलता का मुंह देखना पड़ता है, लाख कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिलती. ऐसे में आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को शहद चढ़ाएं. इसके बाद आप हनुमान जी का पाठ करें. यह उपाय आपको तरक्की दिलाने में मददगार साबित होगा.
3.आरोग्य की प्राप्ति होगी
यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और आए दिन आप बीमार रहते हैं तो आपको सूर्य देव को शहद अर्पित करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि, इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होता है. इसके अलावा व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती और परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: नींद में मची रहती है खलबली? धन संकट से हैं परेशान? सोने से पहले करें ये 4 काम, समस्याएं होंगी दूर
4.धन संबंधी समस्या दूर होगी
शहद धन संबंधी समस्या से मुक्ति दिला सकती है. इसके लिए आपको शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने एक दीपक जलाने के बाद उसमें थोड़ा शहद डालना होगा. इसके बाद माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करते हुए शहद का सेवन करें. इससे धन संबंधी समस्या दूर होगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Hanuman, Religion
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 18:32 IST