Nushrratt Bharuccha Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है. जहां सपने उड़ान भरते हैं और सितारे चमकते हैं, नुसरत भरूचा ने भी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. अभिनेत्री ने साल 2006 में फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बाद में साल 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में नेहा के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में एक्ट्रेस ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘छलांग’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आज अभिनेत्री अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
पहले की फिल्में रही थी फ्लॉप
मुंबई में दाऊदी बोहरा परिवार में जन्मी नुसरत के पिता तनवीर एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां तस्नीम एक हाउस वाइफ हैं. अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से अधिक समय हो गया है. शुरुआत में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन असफलताओं ने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका और आज, वह इंडस्ट्री में फेमस हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत और जुनून ही है कि उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.
Read Also- Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें एक अलग…
स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नुसरत ने दिया था ऑडिशन
बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्मों से पहले नुसरत ने टीवी में काम किया था. वह लोकप्रिय शो ‘किटी पार्टी’ में नजर आई थी. सभी को लगता है कि उन्होंने प्यार का पंचनामा से बी-टाउन में डेब्यू किया था, लेकिन सच तो यह है कि वह ‘जय संतोषी मां’ में नजर आई थी. नुसरत भरूचा ने हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, उनके अच्छे लुक के कारण मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
ये है नुसरत का ड्रीम प्रोजेक्ट
नुसरत भरूचाने अपने कॉलेज के दिनों में कुछ समय के लिए मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली थी. कुछ साल पहले, एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा था कि वह मधुबाला पर एक बायोपिक करना पसंद करेंगी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री के दुखद जीवन और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने उनकी सादगी की भी तारीफ की.
Also Read- Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने कह दी बड़ी बात